Ayodhya News: कार्रवाई से आक्रोशित महिला चिकित्सक की सीएमओ से हुई नोकझोंक
अयोध्या। निर्मला अस्पताल पर हुई कार्रवाई से आक्रोशित महिला चिकित्सक व अस्पताल की संचालिका डॉ. रंजू बनौधा ने मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में भी हंगामा किया। मीडियाकर्मी और कर्मचारियों के सामने ही उनकी सीएमओ से तीखी नोकझोंक हुई।हलकारा का पुरवा निवासी सरोज कौशल की 15/16 दिसंबर की रात लखनऊ के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई थी। परिजनों ने साकेतपुरी कॉलोनी स्थित निर्मला अस्पताल में इंजेक्शन की ओवरडोज देने से मौत का आरोप लगाया था। सीएमओ को शिकायती पत्र देकर उन्होंने कार्रवाई की मांग की थी। लंबे समय तक मीडिया ट्रायल भी चला। घटना के बाद ही सीएमओ ने अस्पताल में मरीज भर्ती करने पर रोक लगा दी थी। अगले दिन अस्पताल का आईसीयू सील किया था। सोमवार की देर शाम अस्पताल की ओटी सील करके अस्पताल का पंजीयन निरस्त कर दिया गया है। मामले की जांच के संदर्भ में सीएमओ ने अस्पताल प्रबंधन को सीएमओ कार्यालय बुलाया था। मंगलवार की दोपहर में अस्पताल संचालिका डॉ. रंजू बनौधा सीएमओ कार्यालय पहुंचीं और सीएमओ पर बिफर पड़ीं। तेज स्वर में उन्होंने कार्रवाई को लेकर आक्रोश जताया। लापता कर्मचारी के बारे सीएमओ के पूछने पर भी वह नाराज हो गईं और खुद को सीएमओ कार्यालय में बुलाने पर तेज स्वरों में आपत्ति जताई। इस दौरान काफी देर तक बहस होती रही और कार्यालय में अराजकता का माहौल उत्पन्न हो गया। सीएमओ डॉ. सुशील कुमार बानियान ने बताया कि डॉ. रंजू बनौधा ने आक्रामक व्यवहार करके काफी देर तक कार्यालय में हंगामा काटा। गनीमत थी कि उस समय पत्रकार भी मौजूद थे, जिन्होंने मामला शांत कराया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 30, 2025, 21:42 IST
Ayodhya News: कार्रवाई से आक्रोशित महिला चिकित्सक की सीएमओ से हुई नोकझोंक #TheFemaleDoctor #EnragedByTheAction #HadAnAltercationWithTheCMO #SubahSamachar
