Hamirpur (Himachal) News: टूटे बिस्तर और खराब गद्दों पर उतारनी पड़ रही सफर की थकान

एचआरटीसी के हमीरपुर बस अड्डा में चालकों-परिचालकों के आराम के लिए बनाए रेस्ट रूम की हालत खस्ताकई वर्षों से नहीं बदले गए हैं बिस्तर और उन पर बिछाए गए गद्देलोगों को बेहतर सुविधा देने वाले खुद के लिए नहीं उठा पा रहे आवाजरजनीश वात्स्यान हमीरपुर। लोगों के सफर को आसान करने वाले चालक-परिचालक ड्यूटी देने के बाद आरामदायक नींद से वंचित हैं। आलम यह है कि ड्यूटी देने के बाद चालक और परिचालक टूटे हुए बिस्तर और खराब गद्दों पर सोने के लिए मजबूर हैं। गद्दों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि इन्हें कई वर्षों से बदला नहीं गया है। ड्यूटी देने के बाद आराम करने के लिए पहुंचे कर्मचारियों ने बताया कि इनमें कीट भी पैदा हो जाते हैं जिन्हें मारने के लिए दवाई डालनी पड़ती है।हिमाचल पथ परिवहन निगम हमीरपुर के तहत बस अड्डा की दूसरी मंजिल पर चालकों व परिचालकों के आराम के लिए दो रेस्ट रूम बनाए गए हैं। इनमें 10 से 20 कर्मचारियों के आराम करने के लिए बिस्तर लगाए गए हैं। इनमें चीड़ की पत्तियों या फिर फाेम के गद्दे बिछाए गए हैं, लेकिन ये गद्दे फटे हुए हैं। मरम्मत न होने के कारण इनकी हालत काफी खराब हो गई है। लोहे के बिस्तर पर बिछाई गई प्लाई भी उखड़ चुकी है। ऐसे में थके हारकर विश्राम करने के लिए रेस्ट रूम में पहुंचकर चालकों की नींद छूमंतर हो जाती है। बिस्तरों की हालत देखकर ऐसा लगता है कि कर्मचारी इंसान नहीं, बल्कि गुलाम हैं और गुलामी का जीवन जी रहे हैं।कोट :हमने कुछ समय पहले रेस्ट रूम का निरीक्षण किया था। इस दौरान किसी भी प्रकार की कोई कोताही सामने नहीं आई थी। अगर बिस्तरों की हालत ठीक नहीं है तो उन्हें दोबारा से दुरुस्त करवा दिया जाएगा ताकि कर्मचारियों को किसी भी प्रकार की दिक्कत न हो। -राहुल कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक, एचआरटीसी डिपो हमीरपुर हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के विश्राम गृह में बिछाए गए फटे हुए गद्दे। संवाद हिमाचल पथ परिवहन निगम के कर्मचारियों के विश्राम गृह में बिछाए गए फटे हुए गद्दे। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 17:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: टूटे बिस्तर और खराब गद्दों पर उतारनी पड़ रही सफर की थकान #TheFatigueOfTheJourneyHasToBeBorneOnBrokenBedsAndBadMattresses. #SubahSamachar