बदमाशों के चंगुल से छूटकर गांव पहुंचा किसान

फलावदा। गांव नागोरी में खेत में काम कर रहे किसान को बदमाशों ने पकड़ लिया। बमुश्किल बदमाशों के चंगुल से छूटकर किसान ने गांव पहुंचकर घटना की जानकारी दी। ग्रामीण इकट्ठा होकर जंगल में पहुंचे तथा बदमाशों को तलाश किया, लेकिन बदमाश नहीं मिल सके।नागोरी निवासी किसान हितेश अपने खेत में काम कर रहा था। किसान ने बताया कि हथियारबंद बदमाशों ने हितेश को घेर लिया और हथियारों से आतंकित कर गांव में कौन-कौन सी जाति के कितने लोग रहते हैं, जानकारी करने लगे। हितेश द्वारा शोर मचाए जाने पर आसपास जंगल में काम कर रहे लोगों ने बदमाशों को ललकारा। इसके बाद बदमाशों के चंगुल से किसान छूटकर गांव की ओर भाग लिया। जानकारी होने पर काफी संख्या में ग्रामीण जंगल में पहुंच गए और जंगल में बदमाशों को ढूंढने का प्रयास किया, लेकिन बदमाश हाथ नहीं लग सके। सूचना पर पुलिस गांव में पहुंची और ग्रामीणों से जानकारी ली। बहरहाल बदमाशों के खौफ से ग्रामीण गांव में पहरा दे रहे हैं।महिला व पुरुष को पकड़कर पुलिस को सौंपा फलावदा। क्षेत्र के गांव मंदवाड़ी में संदिग्ध अवस्था में घूम रहे एक व्यक्ति और महिला को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। सूचना देकर दोनों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। गांव निवासी पूर्व प्रधान पवन गुर्जर, पंकज, प्रमोद शर्मा, सुशील, धनपाल, सुखबीर, सुशील, जोनी, छत्रपाल, बिल्लू, पप्पू, रजनीश, बोबी, बादल पंकज आदि ने पुलिस को बताया कि उनके गांव में बदमाश आ रहे हैं। इससे गांव के लोग भयभीत हैं। गांव में ग्रामीण रात में पहरा दे रहे हैं। गांव में फेरी लगाने वालों को घुसने नहीं दे रहे हैं। सोमवार को एक महिला व उसके साथ एक युवक दिखाई दिया। ग्रामीणों का कहना है कि वह गांव में घूमकर कुछ जानकारी जुटा रहे थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 11, 2025, 21:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बदमाशों के चंगुल से छूटकर गांव पहुंचा किसान #TheFarmerEscapedFromTheClutchesOfTheMiscreantsAndReachedTheVillage #SubahSamachar