Rohtak News: एएसआई संदीप लाठर के परिजन सीएम से मिलेंगे आज

माई सिटी रिपोर्टर रोहतक। पुलिस की साइबर सेल में तैनात एएसआई और जींद निवासी संदीप लाठर के परिजन मंगलवार को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से मिलेंगे। इसके लिए उन्हें समय मिला है। परिवार सुबह उनसे मिलने के लिए रवाना होगा। यहां सीएम से केस की जांच, एएसआई की पत्नी को नौकरी समेत विभिन्न मांगें रखी जाएंगी। यह मुलाकात चंडीगढ़ में होगी। एएसआई संदीप लाठर की आत्महत्या मामले में परिजन मंगलवार को सीएम से सवाल करेंगे। इसमें केस में चल रही जांच का स्टेट जानेंगे। एएसआई को शहीद का दर्जा दिए जाने, एएसआई की पत्नी काे नौकरी, बच्चों की पढ़ाई व अन्य मुद्दे रखे जाएंगे। इसके लिए परिवार ने सुबह चंडीगढ़ जाने की तैयारी कर ली है। परिजनों ने बताया कि पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की जा चुकी है। यहां उनके समक्ष अपनी मांगें रखी गई। इसके बावजूद अब तक सुनवाई नही है। इसीलिए सीएम से मिलने का समय लिया गया है। रोहतक के लाढ़ौत गांव में मामा के खेत में बने कोठड़े में एएसआई संदीप लाठर ने खुद को गोली मार कर जान दे दी थी। घटना से पहले उनसे एक वीडियो भी बनाया। इसके बाद मामले वायरल हो गया। परिजनों ने एएसआई का शव रखकर विरोध भी जताया। बाद में सीएम नायब सैनी ने संदीप लाठर के परिजनों से मुलाकात की। उनसे करीब 40 मिनट तक बात की व न्याय का भरोसा दिया। अब इस मामले में सीएम से चंडीगढ़ में मुलाकात होगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 11, 2025, 02:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Rohtak News: एएसआई संदीप लाठर के परिजन सीएम से मिलेंगे आज #TheFamilyOfASISandeepLatharWillMeetWithTheChiefMinisterToday. #SubahSamachar