Kullu News: लाहौल-स्पीति की यशस्वी ने चमकाया जिले का नाम
केलांग (लाहौल-स्पीति)। जिला लाहौल-स्पीति की गोंधला पंचायत की होनहार बेटी यशस्वी ने जिले का नाम रोशन किया है। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गोंधला की छात्रा यशस्वी राष्ट्रीय टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए चयनित हुई है। यशस्वी ने राज्य स्तरीय अंडर-14 टेबल टेनिस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन कर तीसरा स्थान हासिल किया था। इसके आधार पर उनका चयन राष्ट्रीय स्तर की टेबल टेनिस प्रतियोगिता के लिए हुआ है। लाहौल-स्पीति की विधायक अनुराधा राणा और शिक्षा उपनिदेशक रमेश लाल ने यशस्वी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी। वहीं यशस्वी के पिता थोरंग गांव निवासी सुंदर लाल और माता सुदर्शना ने भी बेटी के राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में चयन के बाद खुशी जताई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 28, 2025, 23:48 IST
Kullu News: लाहौल-स्पीति की यशस्वी ने चमकाया जिले का नाम #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
