Uttarkashi News: गाजणा क्षेत्र में गुरु चौरंगी नाथ देवता का मेला शुरू

उत्तरकाशी। गाजणा क्षेत्र के चौंदियाट गांव में गुरु चौरंगी नाथ देवता का पांच दिवसीय मेला शुरू हो गया है। पांच दिनों तक यह मेला विभिन्न गांवों में आयोजित किया जाएगा। मेले में हलवा देवता के पश्वा अवतरित होकर सात किलो हलवा खाया जो मेले का प्रमुख आकर्षण केंद्र रहा। वहीं, ग्रामीणों ने देव डोलियों से क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।रविवार को चौंदियाट गांव में गुरु चौरंगी नाथ देवता का मेला का शुभारंभ चौरंगी नाथ की डोली, हलवा देवता, हुणियां नागराजा, हरि महराज, खंद्धारी, हुंड देवता की डोली ने किया। इस दौरान ग्रामीणों ने देव डोलियों के साथ नृत्य किया। साथ ही गांव में ग्रामीणों ने बाहर से आए मेहमानों की खूब आवाभगत की। मेला समिति के अध्यक्ष किशोरी लाल नौटियाल ने बताया कि गुरु चौंरगी नाथ देवता का पांच दिवसीय मेला शुरू हो गया है। पहले दिन चौंदियाट गांव में मेले का आयोजन किया गया। इसके बाद दिखोली, सौड़, लौदाड़ा और भैटियारा गांव में आयोजित किया जाएगा। इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष भूपेंद्र चौहान, दीपक नौटियाल, जबर सिंह नेगी, मयाराम कंडियाल, नागेंद्र उनियाल, अनिल नौटियाल, पुररुषोत्तम नौटियाल, कुशला प्रसाद, चंद भंडारी, नागेंद्र भंडारी आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Uttarkashi News: गाजणा क्षेत्र में गुरु चौरंगी नाथ देवता का मेला शुरू #TheFairOfGuruChaurangiNathDeityBeginsInGajnaArea. #SubahSamachar