Noida News: 15 नवंबर से नई व्यवस्था के तहत विद्युत निगम शुरू करेगा काम
एक नवंबर से होनी थी शुरुआत, तैयारी में लगेंगे दो सप्ताहमाई सिटी रिपोर्टरनोएडा। पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (पीवीवीएनएल) अब 15 नवंबर से नई व्यवस्था के तहत काम शुरू करेगा। पहले यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू होनी थी, लेकिन प्रणाली को पूरी तरह समझने और धरातल पर उतारने में दो सप्ताह का समय और लगेगा।अधिकारियों के अनुसार नई व्यवस्था के तहत प्रत्येक कार्य के लिए एक ही अधिशासी अभियंता (ईई) जिम्मेदार होंगे। उनके अधीन एसडीओ, जेई और अन्य कर्मचारी काम करेंगे। 11 केवीए, 33 केवीए लाइन, एलटी लाइन, गलत बिजली बिल सुधार, बकायेदारों के कनेक्शन काटने जैसे कार्यों की जिम्मेदारी अलग-अलग अधिशासी अभियंताओं को सौंपी जा रही है।इसके अलावा तकनीकी, वाणिज्यिक, मीटरिंग और बिलिंग विभागों के लिए भी अलग-अलग तैनाती होगी। सभी अधिकारियों के कार्यालय स्थल तय हो चुके हैं, हालांकि अभी चार्ज लेने की प्रक्रिया जारी है। कार्यालयों में रंगाई-पुताई और बोर्ड लगाने का कार्य तेज़ी से चल रहा है।अधीक्षण अभियंता विवेक कुमार पटेल ने बताया कि अगले दो सप्ताह में नई व्यवस्था पूरी तरह लागू हो जाएगी। इससे जिले के करीब साढ़े चार लाख उपभोक्ताओं को सेवा में तेजी और पारदर्शिता के रूप में राहत मिलेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 01, 2025, 21:08 IST
Noida News: 15 नवंबर से नई व्यवस्था के तहत विद्युत निगम शुरू करेगा काम #TheElectricityCorporationWillStartWorkUnderTheNewSystemFromNovember15. #SubahSamachar
