Jalandhar News: नगर काउंसिल मानसा के सीनियर उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव रद्द
मानसा। 23 जुलाई को हुए नगर काउंसिल मानसा के सीनियर उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव पंजाब व हरियाणा हाईकोर्ट ने रद्द कर दिया गया है। अदालत ने जिला प्रशासन मानसा को 21 दिनों के अंदर नए सिरे से चुनाव करवाने के आदेश दिए हैं। इस चुनाव को सीनियर उपाध्यक्ष के उम्मीदवार पार्षद नेम चंद नेमा ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी और कहा था कि चुनाव दौरान वह अधिक वोट लेकर जीते लेकिन चुनाव निगरानों ने हारे उम्मीदवारों को विजेता घोषित करके उनको हारा दिखा दिया।लंबे समय से नगर काउंसिल मानसा के सीनियर उपाध्यक्ष, उपाध्यक्ष का चुनाव न होने कारण 23 जुुलाई को बचत भवन मानसा में यह चुनाव एसडीएम मानसा काला राम कांसल की निगरानी में करवाए गए। प्रधानगी के लिए सुनील कुमार नीनू चुने गए जबकि सीनियर उपाध्यक्ष विशाल जैन गोल्डी व नेम चंद नेमा, उपाध्यक्ष के लिए पवन कुमार व दविंद्रपाल में मुकाबला था। इसमें सीनियर उपाध्यक्ष विशाल जैन गोल्डी, उपाध्यक्ष दविंद्र पाल विजेता घोषित किए गए। इसके बाद पार्षदों में हंगामा हुआ और थाना सिटी-2 मानसा की पुलिस ने पार्षद नेम चंद नेमा पर इस चुनाव में बांधा लगाने के आरोप में मामला भी दर्ज कर लिया था। पार्षद नेम चंद नेमा ने इस चुनाव प्रक्रिया में धांधली होने के आरोप लगाते पंजाब एंड हरियाणा हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। कोर्ट ने चुनाव रद्द कर दिया। पार्षद नेम चंद नेमा ने इसको सच्चाई की जीत बताते कहा कि हर शहर का व्यक्ति जानता है कि विजेता उम्मीदवार को हराकर कैसे हारे हुए को विजेता बनाकर यह चुनाव सिरे चढ़ाया गया है। उन्होंने कहा कि अब नये सिरे से यह चुनाव होगा तो सबको अपने दमखम का पता लगेगा। इस दौरान पार्षद प्रवीन गर्ग टोनी ने कहा कि इस चुनाव में सरेआम धक्केशाही हुई है और अदालत के हुक्म के साथ सच्चाई की जीत हुई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 20:59 IST
Jalandhar News: नगर काउंसिल मानसा के सीनियर उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव रद्द #TheElectionOfTheSeniorVicePresidentAndVicePresidentOfTheMunicipalCouncilMansaWasCancelled. #SubahSamachar
