Delhi NCR News: अचेत अवस्था में मिले बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ा

नई दिल्ली। भारत नगर इलाके में अचेत अवस्था में मिले 65 वर्षीय बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। उत्तर पश्चिम जिला पुलिस उपायुक्त भीष्म सिंह ने बताया कि 29 जुलाई को पुलिस को निमड़ी कॉलोनी में एक बुजुर्ग के अचेत अवस्था में पड़े होने की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बुजुर्ग को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया। तलाशी के दौरान पुलिस को बुजुर्ग के पास से कोई दस्तावेज नहीं मिला जिससे उनकी पहचान नहीं हो पाई। आस पास के लोगों से पूछताछ के दौरान पता चला कि बुजुर्ग का नाम श्याम लाल था वह फुटपाथ पर ही रहते थे। उनके परिवार वालों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस ने शव को कब्जे में कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने जानकारी देने के लिए दस हजार का इनाम भी घोषित किया है। ब्यूरो

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 07, 2025, 19:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Delhi NCR News: अचेत अवस्था में मिले बुजुर्ग ने इलाज के दौरान दम तोड़ा #TheElderlyManFoundUnconsciousDiedDuringTreatment #SubahSamachar