Bilaspur News: शिक्षा विभाग की टीम ने मुंडखर पाठशाला का किया औचक निरीक्षण
शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों, विद्यार्थियों के परिणाम का किया मूल्यांकनसंवाद न्यूज एजेंसीभगेड़ (बिलासपुर)। राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मुंडखर में सोमवार को शिक्षा विभाग की उच्च स्तरीय टीम ने औचक निरीक्षण किया। टीम में उपनिदेशक शिक्षा गुणवत्ता एवं डीपीओ समग्र शिक्षा निशा गुप्ता, डाइट प्रधानाचार्य राकेश मनकोटिया, प्रधानाचार्य बलदेव शर्मा और अविनाश चौहान शामिल रहे।टीम ने विद्यालय की शैक्षणिक एवं गैर-शैक्षणिक गतिविधियों, शिक्षण प्रबंधन, विद्यार्थियों के परिणाम और अनुशासन व्यवस्था का विस्तृत मूल्यांकन किया। निरीक्षण के दौरान छठी से आठवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों का प्रदर्शन संतोषजनक रहा। जबकि अन्य कक्षाओं का समग्र प्रदर्शन भी टीम के अनुसार सराहनीय है। विद्यार्थियों की भागीदारी, शिक्षकों की प्रतिबद्धता और विद्यालय द्वारा संचालित विविध गतिविधियों को अधिकारियों ने बेहतरीन बताया। उपनिदेशक ने कहा कि विद्यालय सही दिशा में प्रगति कर रहा है। उन्होंने शिक्षकों के प्रयासों और विद्यार्थियों के उत्साह को विद्यालय की मजबूती का आधार बताया। विद्यालय के अनुशासन, स्वच्छता, शिक्षण पद्धति एवं समग्र वातावरण की भी टीम ने विशेष प्रशंसा की। टीम ने भविष्य में और बेहतर परिणामों के लिए कुछ सुझाव भी दिए, जिनमें कक्षावार शिक्षण योजनाओं को और प्रभावी बनाना, नियमित मूल्यांकन व्यवस्था को मजबूत करना व कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त सहयोग उपलब्ध करवाना शामिल है। प्रधानाचार्य सतीश कुमार ने निरीक्षण टीम का धन्यवाद दिया और सभी निर्देशों व सुझावों को पूर्ण निष्ठा के साथ लागू किया जाएगा, ताकि विद्यालय का प्रदर्शन व अधिक बेहतर हो सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 17, 2025, 18:00 IST
Bilaspur News: शिक्षा विभाग की टीम ने मुंडखर पाठशाला का किया औचक निरीक्षण #TheEducationDepartmentTeamConductedASurpriseInspectionOfMundkharSchool. #SubahSamachar
