Rohtak News: शिक्षा विभाग का 45 दिन का रोडमैप तैयार
संवाद न्यूज एजेंसी रोहतक। प्राथमिक शिक्षा विभाग की ओर से जिला में पहली से तीसरी कक्षा के विद्यार्थियों की शिक्षा गुणवत्ता में सुधार के लिए 45 दिन का रोडमैप तैयार किया है। इस दौरान विद्यार्थियों के निपुण लक्ष्य पर जोर दिया जाएगा। कमजोर विद्यार्थियों की शिक्षा को जीरो पीरियड रणनीति तहत मजबूत बनाया जाएगा और प्रोग्रेस रिपोर्ट को स्किल पासबुक में भरा जाएगा। पुलिस लाइन स्थित प्रेम नगर चौक पास ब्लॉक रिसोर्स सेंटर में जिला प्राथमिक शिक्षा विभाग की बैठक का आयोजन किया गया। अध्यक्षता जिला शिक्षा अधिकारी रोहतक मनजीत मलिक व जिला एलिमेंटरी एजुकेशन ऑफिसर रोहतक दिलजीत सिंह ने की। बैठक में आने वाले 45 दिनों का रोडमैप तैयार किया गया। इसमें कक्षा 1, 2 और 3 के सभी विद्यार्थियों को निपुण क्षमताओं (आधारभूत साक्षरता और संख्यात्मकता) तक पहुंचाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया। रोडमैप के अंतर्गत ब्लॉकों को जिला अधिकारियों को गोद में दिया गया है। है। बैठक में अधिकारियों को उनके ब्लॉक के परिणामों में सुधार के लिए उत्तरदायी बनाया गया है। इस दौरान स्कूलों को तीन श्रेणियों में बांटा गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 02:48 IST
Rohtak News: शिक्षा विभाग का 45 दिन का रोडमैप तैयार #TheEducationDepartmentHasPreparedA45-dayRoadmap. #SubahSamachar
