Kullu News: शहर के 15 लोगों का आशियाना बनाने का सपना होगा साकार
कुल्लू। शहर के 15 लोगों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आशियाना बनाने का सपना अब साकार होगा। अखाड़ा बाजार स्थित नगर परिषद कुल्लू कार्यालय में मंगलवार को 15 लाभार्थियों को दस्तावेज सौंपे गए। नगर परिषद के अध्यक्ष गोपाल कृष्ण महंत ने कहा कि साल 2015 से अभी तक लाभार्थियों को 216 घर बनाकर दिए गए हैं। ऐसे में लोग अब अपने घरों में रह रहे हैं। इस योजना के लिए नगर परिषद कुल्लू द्वारा सभी पात्र लोगों को अपना घर बनाने के लिए 2.50 लाख रुपये की वित्तीय सहायता दी जाएगी। पात्र लोग नजदीकी लोकमित्र केंद्र और नगर परिषद कार्यालय में आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पात्र परिवार प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी 2.0 के लिए वार्ड मेंबर या फिर नगर परिषद के कार्यालय में भी आवेदन कर सकते हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 22:50 IST
Kullu News: शहर के 15 लोगों का आशियाना बनाने का सपना होगा साकार #KulluNews #KulluTodayNews #KulluUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
