Chamba News: 30 नवंबर को बंद होंगे कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट
134 दिन बाद अगले साल 14 अप्रैल को दर्शन कर पाएंगे श्रद्धालुकपाट बंद करते समय अंदर रखी जाएगी पानी से भरी हुई गड़बीसंवाद न्यूज एजेंसीभरमौर (चंबा)। कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट इस बार 30 नवंबर को बंद किए जाएंगे। इसके बाद श्रद्धालु अगले साल ही उनके दर्शन कर पाएंगे। पुरानी परंपरा का निर्वहन करते हुए मंदिर के पुजारी कपाट बंद करने की रस्म को विधिवत पूरा करेंगे। पुजारियों ने श्रद्धालुओं से आग्रह किया है कि वे कपाट बंद होने के बाद वहां प्रस्थान न करें ताकि उन्हें बिना दर्शन किए वापस न लौटना पड़े। मंदिर के कपाट 134 दिन के लिए बंद रहेंगे और 14 अप्रैल (संक्रांति वाले दिन) सभी श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दोबारा खोले जाएंगे। जिस दिन मंदिर के कपाट बंद होंगे, उस दिन मंदिर में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रहेगी। मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना के बाद कपाट बंद किए जाएंगे। इसके अलावा मंदिर में एक पानी की गड़बी भी भरकर रखी जाएगी। जो कि अगले वर्ष कपाट खोलने के बाद देखी जाएगी। उसके अंदर बचा हुआ पानी क्षेत्र में खुशहाली और सूखे का संकेत देगा। ऐसी मान्यता है कि यदि गड़बी में पानी कम रहा तो क्षेत्र में सूखा पड़ सकता है और यदि पानी से गड़बी भरी हुई मिली तो क्षेत्र में हरियाली छाई रहेगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 15, 2025, 17:21 IST
Chamba News: 30 नवंबर को बंद होंगे कार्तिक स्वामी मंदिर के कपाट #TheDoorsOfKartikSwamiTempleWillBeClosedOnNovember30. #SubahSamachar
