Panipat News: जिला औषधि विभाग ने बाहरी क्षेत्रों में दी दस्तक, 13 मेडिकल स्टोर की जांच
- टीम पहुंचने की सूचना पर स्टोल संचालक सतर्क, पर्ची के बिना नहीं दी दवा संवाद न्यूज एजेंसीपानीपत। जिला औषधि विभाग ने कफ सिरप की जांच तेज कर दी है। अधिकारी टीम के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के साथ-साथ अब बाहरी क्षेत्रों में भी जांच कर रहे हैं। मंगलवार को शहर में नूरवाला क्षेत्र की कॉलोनियों में तीन स्थानों पर 13 दुकानों की जांच की। जिले में दो जिला औषधि विभाग के अधिकारी हैं। मंगलवार को जिला औषधि विभाग अधिकारी डॉ. पवन कुमार की कोर्ट ड्यूटी रही। डॉ. विजय राजे ने वधवा कॉलोनी, हरिसिंह चौक और नूरवाला में 13 दुकानों की जांच की। कुछ संदिग्ध न मिलने पर सिर्फ जांच प्रक्रिया पूरी की गई। विभाग की टीम के पहुंचते ही मेडिकल स्टोर संचालक ने एक दूसरे को मैसेज कर दिए। इसके बाद लोग सजग हो गए। मेडिकल स्टोर पर चिकित्सक की पर्ची के बिना दवा नहीं दी। बिना पर्ची दवा लेने आने वाले लोगों को वापस भेज दिया। यहां टीम करीब तीन घंटे तक रही। इस दौरान मेडिकल स्टोर पर व्यवस्था भी देखने को मिली।अब तक लिए गए 12 नमूनेजिला औषधि विभाग अब तक कफ सिरप के 12 नमूने ले चुका है। अब ग्रामीण क्षेत्रों के साथ बाहरी क्षेत्रों के मेडिकल केंद्रों पर भी जांच की जाएगी यदि कुछ संदिग्ध मिलता है तो नमूने लेकर जांच के लिए भेजे जाएंगे। जिला औषधि अधिकारी डॉ. पवन कुमार की देखरेख में टीम ने सोमवार को बलाना गांव में दो मेडिकल स्टोर की जांच की थी। यहां काफी अनियमितता मिली थी। विभाग इन पर कार्रवाई की तैयारी में है। इनको ड्रग एंड कॉस्मेटिक एक्ट के तहत नोटिस दिया जाएगा। विभाग सख्ती के चलते मेडिकल स्टोर संचालकों की चिंता भी बढ़ गई है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 15, 2025, 02:50 IST
Panipat News: जिला औषधि विभाग ने बाहरी क्षेत्रों में दी दस्तक, 13 मेडिकल स्टोर की जांच #TheDistrictDrugDepartmentRaidedTheOutskirtsAndInspected13MedicalStores. #SubahSamachar