Kota News: 'समय पर पूरा करे सभी काम', जिला कलेक्टर ने विधानसभाओं के BLO को दिए थे महत्वपूर्ण निर्देश

कोटा जिला निर्वाचन अधिकारी पीयूष समारिया ने जिला कलेक्ट्रेट सभागार में एसआईआर को लेकर महत्वपूर्ण बैठक ली। जिसमें कोटा उत्तर, कोटा दक्षिण और लाडपुरा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के ईआरओ, एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर मौजूद रहे। जिला कलेक्टर ने बैठक में कहा कि सभी गणना प्रपत्र समय पर कलेक्ट कर डिजिटाईज करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि एसआईआर प्रक्रिया की तिथि बढ़ने से डिजिटाइजेशन की गति कम नहीं हो और आगामी दो दिनों में शत्-प्रतिशत कार्य पूरा किया जाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बीएलओ सुपरवाईजर से उनके क्षेत्र में मैपिंग, फॉर्म डिजिटाइजेशन एवं एएसडी वोटर्स के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रत्येक सुपरवाइजर से डिजिटाइज नहीं हुए फॉर्म की संख्या पूछी और कहा कि डिजिटइजेशन के लिए 11 दिसंबर का इंतजार नहीं करें और जल्दी से जल्दी कार्य पूरा करें। उन्होंने कहा कि जहां 10 प्रतिशत से अधिक एएसडी वोटर्स हों वहां एईआरओ खुद वेरीफाई करें। उन्होंने सभी एईआरओ से उनके क्षेत्र में गणना प्रपत्र कलेक्शन एवं डिजिटाइजेशन के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी बीएलओ पहले की तरह अपनी गति बरकरार रखें। पढे़ं;जोधपुर में वकील-पुलिस की झड़प, कुड़ी भगतासनी थाने पर RAC तैनात; SHO के निलंबन की मांग तेज जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि यदि किसी कारणवश मैपिंग नहीं हुई हो तब भी गणना प्रपत्र अवश्य जमा कराएं, क्योंकि केवल उन्हीं मतदाताओं के नाम ड्राफ्ट मतदाता सूची में शामिल होंगे जिन्होंने समय पर अपने प्रपत्र जमा करवाए हैं। वहीं बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी वीरेन्द्र सिंह यादव ने सभी एईआरओ एवं बीएलओ सुपरवाइजर को शीघ्र गणना प्रपत्र कलेक्शन, डिजिटाइजेशन कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जो वोटर्स फॉर्म जमा नहीं करवाए उन्हें अनकलेक्टेबल कैटेगरी में लें और संबंधित बीएलए के हस्ताक्षर करवाएं। उन्होंने कहा कि जिन वोटर्स का गणना प्रपत्र जमा नहीं होगा उनका नाम ड्राफ्ट रोल में नहीं आ सकेगा। इस संबंध में मतदाताओं को जागरूक करें और उन्हें समझाएं ताकि वे गणना प्रपत्र संबंधित बीएलओ के पास जमा करवाएं। बैठक में ईआरओ कोटा उत्तर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र अनिल कुमार सिंघल, ईआरओ कोटा दक्षिण हुकम कंवर, ईआरओ लाडपुरा गजेन्द्र सिंह, एईआरओ, बीएलओ सुपरवाइजर उपस्थित थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 02, 2025, 07:57 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kota News: 'समय पर पूरा करे सभी काम', जिला कलेक्टर ने विधानसभाओं के BLO को दिए थे महत्वपूर्ण निर्देश #CityStates #Kota #Rajasthan #KotaNews #KotaViralNews #KotaLatestNews #KotaHindiNews #RajasthanNews #SubahSamachar