Kangra News: मोलग-मैला सड़क होगी चकाचक
लंबागांव (कांगड़ा)। लंबे समय से बदहाली और गड्ढों के दर्द से जूझ रहे मोलग से मैला क्षेत्र के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत 4.70 करोड़ रुपये की लागत से इस सड़क का सुधारीकरण किया जा रहा है। इन दिनों निर्माण कार्य युद्ध स्तर पर जारी है और लोक निर्माण विभाग ने मार्च माह के अंत तक इसे मुकम्मल करने का लक्ष्य रखा है।साढ़े सात किलोमीटर लंबी इस सड़क की हालत पहले इतनी जर्जर थी कि वाहन चलाना तो दूर पैदल चलना भी दूभर हो गया था। अब इसके चकाचक होने से क्षेत्र के सामाजिक और आर्थिक विकास को नई गति मिलेगी। इस सड़क के बनने से क्षेत्र के मैला, बजोट, पतन, तरेफल और हारसी सहित करीब सात गांवों की हजारों की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। जर्जर सड़क के कारण सबसे ज्यादा परेशानी स्कूली बच्चों, बुजुर्गों और आपातकालीन स्थिति में मरीजों को उठानी पड़ती थी, जिसे देखते हुए विभाग ने अब इसके निर्माण में तेजी ला दी है। स्थानीय लोगों ने सड़क निर्माण शुरू होने पर प्रसन्नता जताई है और कहा है कि इससे क्षेत्र की तस्वीर बदलेगी।उधर, लोक निर्माण विभाग जयसिंहपुर के सहायक अभियंता अंकित समकड़िया ने बताया कि सड़क सुधारीकरण के लिए बजट स्वीकृत होने के बाद काम जोरों पर है। उन्होंने पुष्टी की कि मार्च माह के अंत तक सड़क पूरी तरह से तैयार कर दी जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 18, 2026, 18:45 IST
Kangra News: मोलग-मैला सड़क होगी चकाचक #KangraNews #TodayKangraNews #KangraHindiNews #SubahSamachar
