Noida News: सर्दियों में बदली दिल्ली चिड़ियाघर के वन्यजीवों की डाइट

-गर्म खाद्य पदार्थ देने के साथ ही हीटर से रखा जा रहा है पूरा ध्यान-शाकाहारी को गुड़, गन्ना, अखरोट तो मांसाहारी को 12 किग्रा मांस संवाद न्यूज एजेंसी नई दिल्ली। राजधानी में ठंड का कहर बढ़ने के साथ ही राष्ट्रीय प्राणी उद्यान (चिड़ियाघर) में रहने वाले वन्यजीवों की खुराक और रहन-सहन में बड़ा बदलाव किया गया है। मौसम की मार से जानवरों को बचाने के लिए शाकाहारी और मांसाहारी दोनों तरह के जीवों को हाई प्रोटीन, पौष्टिक और गर्म खाद्य पदार्थ दिए जा रहे हैं। चिड़ियाघर प्रबंधन ने सर्दी को ध्यान में रखते हुए डाइट में गुड़, गन्ना, अखरोट, मूंगफली, शहद और हल्दी जैसे उत्पाद शामिल किए हैं, जबकि मांसाहारी जानवरों को रोजाना 12 किलोग्राम मांस परोसा जा रहा है।चिड़ियाघर अधिकारियों के अनुसार, शेर, बाघ और तेंदुए जैसे मांसाहारी वन्यजीवों की डाइट बढ़ाई गई है, ताकि ठंड में उनकी ऊर्जा बनी रहे। शाकाहारी जीवों में हिरण, बंदर और हाथी शामिल हैं, जिन्हें विशेष रूप से गुड़ और गन्ना दिया जा रहा है। हाथियों को तो राई, हल्दी, लौंग और सरसों के तेल से बनी स्वादिष्ट खिचड़ी परोसी जा रही है। अजगर जैसे सरीसृपों के लिए पुआल की चटाई बिछाई गई है, जो उन्हें गर्माहट प्रदान करती है।-------पुआल व घास का अधिक इस्तेमाल किया जाएगाप्रबंधन का कहना है कि आने वाले दिनों में बाड़ों में हीटर लगाए जाएंगे और ठंड बढ़ने पर पुआल व घास का अधिक इस्तेमाल किया जाएगा। एक अधिकारी ने बताया कि शेर और बाघ के खानपान का विशेष ध्यान रखना पड़ता है, क्योंकि ठंड में उनकी भूख और जरूरतें बढ़ जाती हैं। एक अधिकारी ने बताया। यह बदलाव वन्यजीवों की सेहत और सक्रियता बनाए रखने के लिए जरूरी है। दिल्ली चिड़ियाघर में करीब 1,200 से अधिक वन्यजीव हैं, और सर्दी के मौसम में उनकी देखभाल को प्राथमिकता दी जाती है। विशेषज्ञों का मानना है कि ऐसे कदम जानवरों को तनावमुक्त रखते हैं और उनकी प्राकृतिक आदतों को बनाए रखने में मदद करते हैं।-----------15,292 आगंतुकों ने किया दौरा चिड़ियाघर के पुनः खुलने के दूसरे दिन रविवार को कुल 15,292 आगंतुकों ने चिड़ियाघर का दौरा किया, जिसमें पांच स्कूलों के 262 छात्र भी शामिल थे। सर्दियों के मौसम में वन्यजीवों की विशेष देखभाल के बीच चिड़ियाघर में शेर, बाघ, हाथी और अन्य जीवों को गर्म खुराक व हीटर की व्यवस्था ने आगंतुकों का ध्यान आकर्षित किया। प्रबंधन द्वारा की गई इन तैयारियों के चलते परिवारों और बच्चों में उत्साह देखा गया, जिससे चिड़ियाघर में रौनक लौट आई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 09, 2025, 19:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: सर्दियों में बदली दिल्ली चिड़ियाघर के वन्यजीवों की डाइट #TheDietOfTheWildlifeOfDelhiZooHasChangedInWinter. #SubahSamachar