Una News: जिले में निमोनिया पर विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान
ऊना। महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से निमोनिया को लेकर विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग आगामी दिनों में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित करेगा ताकि वह घर-द्वार जाकर निमोनिया के प्रति लोगों को जागरूक कर सकें। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में निमोनिया जागरूकता कॉर्नर स्थापित किए जाएंगे। इसके माध्यम से भी अभिभावकों को निमोनिया के लक्षणों के प्रति जागरूक किया जाएगा।जानकारी के अनुसार बच्चों में निमोनिया सबसे अधिक होने का खतरा रहता है। ऐसे में आंगनबाड़ी केंद्रों के माध्यम से लोगों को सतर्क किया जाएगा। इसके अलावा निमोनिया के संभावित मरीज को तुरंत उपचार देने के लिए भी आशा वर्कर अभिभावकों को अस्पताल जाने के लिए भी प्रेरित करेंगी। बता दें कि जागरूकता की कमी के चलते समय रहते अभिभावकों को निमोनिया के लक्षणों का पता नहीं लगा पाते हैं। ऐसे में में समय से उपचार न मिलने के चलते समस्या बढ़ जाती है। इसी कमी को दूर करने के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में अभिभावकों को जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा बच्चों के अभिभावकों को भी सही खान-पान पर विशेष ध्यान देने के लिए जागरूक किया जा रहा है। बता दें कि जिले में कुल 1364 आंगनबाड़ियों में 38,181 बच्चे पंजीकृत हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 00:01 IST
Una News: जिले में निमोनिया पर विभाग चलाएगा जागरूकता अभियान #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
