Kangra News: शराब कारोबार में विभाग ने बचाई सरकार की करोड़ों की कमाई

धर्मशाला। राज्य कर एवं आबकारी विभाग ने शुक्रवार को शराब कारोबारियों के खिलाफ की गई सख्त कार्रवाई से सरकार को करोड़ों रुपये का राजस्व दिलवाया। पालमपुर जोन के चार शराब ठेकों के लाइसेंस जमा न करने पर रद्द कर दिए गए थे लेकिन अब इन दुकानों की नीलामी से विभाग को 1,67,37,700 रुपये प्राप्त हुए हैं। इन दुकानों की नीलामी में कारोबारी मुकेश कुमार ने आलमपुर यूनिट की तीन दुकानों पर कब्जा किया जबकि लखविंद्र राणा ने मैंझा यूनिट की एक दुकान हासिल की। वहीं, नूरपुर जिले में भी शराब के ठेकेदारों पर कार्रवाई की तलवार लटक रही थी। सितंबर माह में 118 शराब दुकानों के संचालकों ने विभाग को सात करोड़ रुपये का लाइसेंस शुल्क जमा नहीं करवाया था।विभाग ने इन ठेकेदारों को नोटिस जारी किया और जल्द भुगतान की चेतावनी दी। इस दबाव का असर हुआ और शराब कारोबारी ने 6 नवंबर तक 5.50 करोड़ रुपये जमा कर दिए, जबकि शेष 1.5 करोड़ रुपये शुक्रवार को जमा करवा दिए। यह कदम विभाग की सख्त नीतियों को उजागर करता है, जिन्होंने न केवल शराब कारोबारियों को लाइसेंस शुल्क की गंभीरता का एहसास दिलवाया बल्कि सरकार के खजाने में लाखों रुपये भी जमा करवाए। उधर, कांगड़ा के उपायुक्त राज्य कर एवं आबकारी प्रेम सिंह कैथ ने बताया कि पालमपुर क्षेत्र के चार शराब ठेकों की पुनः नीलामी पूरी हो चुकी है और नूरपुर जिले के ठेकेदारों ने भी लंबित भुगतान कर दिया है, जिससे फिलहाल उन पर कार्रवाई नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 14, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: शराब कारोबार में विभाग ने बचाई सरकार की करोड़ों की कमाई #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar