Kangra News: देवभराड़ी में विभाग ने रेस्क्यू किया तेंदुए का बच्चा

सुलयाली/नूरपुर (कांगड़ा)। पंचायत सिम्बली, सुलयाली और लोहारपुरा के कई गांवों में पिछले कुछ दिनों से पशुओं और कुत्तों पर तेंदुए के हमले की घटनाएं सामने आ रही थीं। इस संबंध में ग्रामीणों ने नूरपुर एसडीएम और वन विभाग को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की थी। प्रशासन और वन मंडल नूरपुर ने लोगों को सतर्क रहने के निर्देश दिए थे। पंचायत लोहारपुरा के देवभराड़ी वार्ड-1 में चक्की दरिया के पास तेंदुए का बच्चा कांटेदार तार में फंसा हुआ पाया गया। गांव के एक स्थानीय निवासी ने इसकी सूचना पंचायत प्रधान को दी, जिन्होंने तुरंत वन विभाग को अवगत करवाया। सूचना मिलते ही नूरपुर वन मंडल की टीम मौके पर पहुंची और ग्रामीणों को सुरक्षित दूरी बनाए रखने के निर्देश दिए। देर शाम वन्य प्राणी विभाग और वन मंडल नूरपुर की टीम ने तेंदुए के बच्चे को रेस्क्यू किया और उसकी मेडिकल जांच के लिए अपने साथ ले गए।वन मंडल नूरपुर के आरओ जगजीत चावला ने बताया कि सूचना मिलने पर विभाग की टीम ने तत्काल मौके पर पहुंचकर लोगों को दूर किया और वन्य प्राणी विभाग की विशेष मेडिकल टीम को बुलाया गया। टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू किया। फिलहाल तेंदुए के बच्चे की स्वास्थ्य जांच की जा रही है। वहीं, प्रकाश चंद ने बताया कि वह खेत में काम करने पहुंचे थे, तभी उन्हें किसी जानवर की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो एक तेंदुआ का बच्चा तार में फंसा हुआ था। उन्होंने तुरंत पंचायत प्रधान को सूचना दी थी। विभाग ने लोगों से अपील की कि वे सतर्क रहें, क्योंकि संभावना है कि तेंदुए की मां अथवा अन्य तेंदुए आसपास मौजूद हो सकते हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:51 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: देवभराड़ी में विभाग ने रेस्क्यू किया तेंदुए का बच्चा #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar