Una News: विभाग का दावा, आरोपी ने कैश लेकर ट्रांसफर किए थे 1.10 लाख

बंगाणा/ऊना। बंगाणा उपमंडल में लोक निर्माण विभाग के कार्यालय में वरिष्ठ सहायक से मारपीट और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के मामले में नया मोड़ आया है। आरोपी ठेकदार की पत्नी के आरोपों पर लोक निर्माण विभाग की ओर से की गई जांच में सामने आया है कि आरोपी ने कैश लेकर गूगल पे के माध्यम से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों में उक्त रुपये वरिष्ठ सहायक को वापस किए थे। वरिष्ठ सहायक ने नई गाड़ी लेनी थी। इसके चलते उसने रिश्तेदारों समेत दोस्तों से रुपये लिए थे। घटना के दिन आरोपी और दो अन्य व्यक्ति भी वरिष्ठ सहायक वाले कैबिन में मौजूद थे। इसी दौरान वरिष्ठ सहायक ने कैश देकर रुपये गूगल पे के माध्यम से अपने खाते में डलवाए थे। दोनों के एक दूसरे से परिचित होने के चलते लेनदेन हुआ था। बता दें कि घटना के बाद मामले में आरोपी की पत्नी ने भी बंगाणा पुलिस थाने में शिकायत दी है। आरोप लगाया कि वरिष्ठ सहायक अश्वनी शर्मा को पति ने अधीक्षक संजीव जम्वाल के कहने पर गूगल पे के माध्यम से 1.10 लाख रुपये उधार दिए थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: विभाग का दावा, आरोपी ने कैश लेकर ट्रांसफर किए थे 1.10 लाख #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar