Noida News: लंबित मांगों को लेकर आनी में गरजे पेंशनर, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन
सिविल पेंशनर संघ और विद्युत बोर्ड पेंशनर संघ के बैनर तले हुआ प्रदर्शनसंवाद न्यूज एजेंसीआनी (कुल्लू)। सिविल पेंशनर संघ आनी और विद्युत बोर्ड पेंशनर संघ आनी ने मंगलवार को लंबित मांगों को लेकर धरना-प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के बाद एसडीएम आनी के माध्यम से मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह को ज्ञापन भेजा। विद्युत बोर्ड पेंशनर संघ यूनिट आनी के प्रधान नवल ठाकुर, सिविल पेंशनर संघ के प्रधान मोहर सिंह ठाकुर और एनजीओ के पूर्व प्रधान जेआर वर्मा ने कहा कि आनी खंड के पेंशनर अपनी समस्याओं के समाधान के लिए तरस रहे हैं। संघ अपनी मांगें मुख्यमंत्री के संज्ञान में कई बार ला चुके हैं, लेकिन अब तक अनसुनी ही हुई है। वर्ष 2016 के बाद सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों ने सरकार से कई बार आग्रह किया और न्यायालय के निर्णय के बावजूद अभी तक ग्रेच्युटी, अवकाश और नकदीकरण की राशि का भुगतान नहीं किया गया है। संघ ने सरकार से 16 प्रतिशत महंगाई भत्ता जारी करने, बकाया राशि का भुगतान करने और मासिक किस्तों का जल्द भुगतान करने की मांग उठाई है। संघ ने उम्मीद जताई है कि मुख्यमंत्री मांगों को लेकर पेंशनरों की दयनीय स्थिति को ध्यान में रखते हुए जल्द समाधान करेंगे। इस मौके पर वरिष्ठ उप प्रधान पूर्ण चंद शर्मा, उप प्रधान भोपाल सिंह, सह सचिव प्रेम सिंह भारती, कोषाध्यक्ष झाबे राम ठाकुर, देवी सिंह ठाकुर, धनीराम, पी दुर्वासा, तारा चंद शर्मा, एनडी ठाकुर और फतेह चंद शर्मा सहित अन्य पेंशनर मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 14, 2025, 19:01 IST
Noida News: लंबित मांगों को लेकर आनी में गरजे पेंशनर, मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन #TheDemonstrationWasHeldUnderTheBannerOfCivilPensionersAssociationAndElectricityBoardPensionersAssociation. #SubahSamachar