Ghaziabad News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास निर्माण की मांग सदन में पहुंची
गढ़मुक्तेश्वर। क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास बनाने की मांग अमरोहा-गढ़ लोकसभा सीट से सासंद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने संसद में उठाई है। बाईपास बनने से हाईवे पर क्षेत्र में जाम की समस्या से राहगीरों व श्रद्धालुओं को निजात मिल जाएगी।सांसद चौधरी कंवर सिंह तंवर ने बुधवार को संसद में अपनी बात रखते हुए कहा कि गढ़ुमक्तेश्वर-ब्रजघाट पश्चिमी उप्र का पौराणिक तीर्थ स्थल है। जहां पर मासिक पूर्णिमा, अमावस्या के साथ ही अन्य विशेष अवसरों पर मां गंगा में स्नान के लिए दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा समेत अन्य प्रदेशों से लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं। इसके अलावा भी रोजाना अस्थि विसर्जन, दाह संस्कार व अन्य धार्मिक कर्मकांड संपन्न कराने के लिए हजारों यात्रियों का आगमन गंगानगरी में होता है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित ओवरब्रिज का एक हिस्सा काफी पुराना व संकरा है। जिस कारण गंगा पुल पर कई बार जाम की स्थिति बन जाती है। जो पर्वों के दौरान और भी गंभीर हो जाती है। जिस कारण यात्रियों व श्रद्धालुओं के साथ ही स्थानीय लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। सांसद ने कहा कि केंद्र में भाजपा के शासन में देश भर में सड़कों का तीव्र गति से विकास हुआ है। उन्होंने सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से राष्ट्रीय राजमार्ग-9 पर ब्रजघाट से बाईपास निर्माण के लिए जल्द से जल्द स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया। ताकि, स्थानीय लोगों व श्रद्धालुओं को सुरक्षित आवागमन और जाम से मुक्ति मिल सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 03, 2025, 20:27 IST
Ghaziabad News: राष्ट्रीय राजमार्ग पर बाईपास निर्माण की मांग सदन में पहुंची #TheDemandForConstructionOfBypassOnTheNationalHighwayReachedTheHouse #SubahSamachar
