Siddharthnagar News: रूम हीटर और अलाव के सहारे कटा दिन

रूम हीटर और अलाव के सहारे कटा दिन सिद्धार्थनगर। नए वर्ष में ठंड का असर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। जिले में शुक्रवार को एक सप्ताह बाद भी धूप नहीं हुई। ठंड से बचने के लिए लोगों ने ज्यादातर समय घरों में हीटर और अलाव के सामने ही बिताया। गलन ऐसी रही कि बाइक से कुछ दूर जाने के बाद ही हाथ सुन्न हो जा रहे हैं। कम कोहरा के बीच अच्छी दृश्यता होने के बाद भी लोग वाहन धीमी गति से ही चला रहे हैं। शुक्रवार का दिन जिले के लिए लगातार तीसरा अति शीत दिवस रहा। बुधवार से शुरू हुए इस सिलसिले से लोग काफी परेशान हैं। एक स्थान पर कुछ देर खड़े रहने वाले लोग अलाव की तलाश करने लग रह हैं। घरों में रूम हीटर, ब्लोवर व पानी गर्म करने वाले रॉड के सहारे लोग ठंड से बच रहे हैं। बृहस्पतिवार को जिले का न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री व अधिकतम तापमान 10.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। शुक्रवार को भी मौसम काफी ठंडा रहा।ठंड ने ठिठुराया, सड़कों पर सन्नाटा जोगिया। ठंड के कारण शुक्रवार को जोगिया इलाके में दिन भर सन्नाटा छाया रहा। कम ही लोग घरों से बाहर निकले और जरूरी काम कर जल्द से जल्द घरों को लौट गए। जोगिया चौराहे पर दुकान करने वालों ने बताया कि ठंड से लोगों का आवागमन नहीं हो रहा है। इस कारण कारोबार पर असर पड़ रहा है। व्यापार मंडल जोगिया के अध्यक्ष रवि जायसवाल ने बताया कि ठंड के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल रहे हैं। शुक्रवार को साप्ताहिक बाजार का दिन होने के बाद भी लोगों की आवक कम ही रही। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2023, 22:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Siddharthnagar News: रूम हीटर और अलाव के सहारे कटा दिन #SiddharthanagarNews #Bonfire #RoomHeater #SubahSamachar