Meerut News: आज शुरू होगा किनौनी मिल का पैराई सत्र

मिल ने 50 हजार क्विंटल गन्ना खरीद की, तैयारी पूरीसंवाद न्यूज एजेंसी रोहटा। किनौनी की बजाज शुगर मिल का पैराई सत्र रविवार से शुरू होगा। इसके लिए मिल प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। शनिवार को पांच समितियों के अंतर्गत आने वाले 170 गन्ना क्रय केंद्रों पर लगभग 50 हजार कुंतल गन्ने की खरीद की गई।करीब दस दिन पूर्व गन्ना आयुक्त लखनऊ ने मिल को 183 गन्ना क्रय केंद्रों का आवंटन किया था। पिछले वर्ष यह संख्या 188 थी। इस बार पांच केंद्र डूंगर ए, जटपुरा बी, सलाहपुर ए, भोला ए और पांचली बुजुर्ग को दौराला शुगर वर्क्स को स्थानांतरित कर दिया गया है। यह कार्रवाई गन्ना आयुक्त द्वारा भुगतान व्यवस्था में सुधार लाने के उद्देश्य से की गई थी।मिल के यूनिट हेड केपी सिंह ने बताया कि रविवार को हवन-पूजन के उपरांत अपराह्न सवा 11 बजे मिल की चैन में गन्ना डालकर 22वें पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मिल सरकार द्वारा घोषित दरों के अनुसार गन्ने की खरीद करेगी। किसानों का भुगतान भी समय पर दिया जाएगा। पिछले वर्ष के बकाया गन्ना भुगतान को जल्द ही किसानों के खातों में भेज दिया जाएगा। नए सत्र का भुगतान भी शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 01, 2025, 21:48 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Meerut News: आज शुरू होगा किनौनी मिल का पैराई सत्र #TheCrushingSessionOfKinauniMillWillStartToday. #SubahSamachar