Meerut News: दौराला चीनी मिल का पेराई सत्र 30 से होगा शुरु
दौराला। दौराला चीनी मिल के नए पेराई सत्र के लिए तैयारी तेजी से की जा रही है। सेंटर लगाए जा रहे हैं और प्रबंधन तैयारी में जुटा है। प्रबंधन ने नोटिस जारी कर सूचना दी है कि 30 अक्तूबर की सुबह नए पेराई सत्र का शुभारंभ किया जाएगा। दौराला चीनी मिल के मुख्य महाप्रबंधक संजीव कुमार खाटियान ने बताया कि सभी तैयारी कर ली गई हैं। किसानों को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा। 30 अक्तूबर को पेराई सत्र शुरू किया जाएगा। क्रय केंद्र स्थापित किए जा चुके हैं। किसानों को भी सूचना दी जा रही है। किसानों तक सेंटर और मिल गेट की पर्ची भी समय से पहुंच जाएगी। वर्तमान में किसान कोल्हू और क्रशर पर गन्ना डाल रहा है। इस कारण उन्हें नुकसान उठाना पड़ रहा है। किसानों की समस्या को देखते हुए 30 अक्तूबर से चीनी मिल चलाने का निर्णय लिया गया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 18:40 IST
Meerut News: दौराला चीनी मिल का पेराई सत्र 30 से होगा शुरु #TheCrushingSeasonOfDauralaSugarMillWillStartFrom30th. #SubahSamachar
