Kangra News: नामी कंपनियों में रोजगार, डीलरशिप देने का प्रलोभन दे रहे शातिर

धर्मशाला। युवाओं को ठगने के लिए शातिर नामी कंपनियों के नाम का सहारा ले रहे हैं। कंपनियों में रोजगार और डीलरशिप देने के प्रलोभन शातिरों की ओर से दिए जा रहे हैं। इसमें पंजीकरण, सिक्योरिटी फीस और प्रशिक्षण संबंधी औपचारिकताओं को पूरा करने की एवज में पैसों की मांग की जा रही है। इसमें खासकर उन युवाओं से शातिर संपर्क कर रहे हैं, जिन्होंने शातिरों के फर्जी लुभावने विज्ञापनों में रुचि दिखाई हुई थी। युवाओं को ठगने के ऐसे प्रयासों की शिकायतें मिलने के बाद पुलिस ने भी एडवाइजरी जारी करते हुए इन प्रलोभनों में न आने की सलाह दी है। साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने के लिए शातिर लगातार नए-नए पैंतरे अपना रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को झांसे में लेकर इनसे राशि ऐंठने के अलावा इन्हें अपने गिरोह में शामिल कर रहे हैं। पूर्व में भी विदेशों में अच्छे वेतन के नाम पर नौकरियां दिलवाने के नाम पर युवाओं को फंसाया जा चुका है। वहीं, अब घर के समीप ही बड़ी नामी कंपनियों में रोजगार दिलाने और इनकी डीलरशिप दिलवाने का झांसा देकर पैसे ऐंठने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक इस मामले में पैसे ऐंठने का मामला सामने तो नहीं आया है लेकिन पुलिस के पास पहुंच रही शिकायतों के बाद एडवाइजरी जारी की गई है।उधर, एएसपी साइबर क्राइम पुलिस थाना धर्मशाला प्रवीण धीमान ने बताया कि जब भी कोई पैसे की मांग करता है तो इस पर पूरी जांच करना आवश्यक है। साइबर ठग कंपनियों के नाम का इस्तेमाल करने के साथ ही इनकी फर्जी वेबसाइट और एप तक बना लेते हैं। यह एप हू-ब-हू असली दिखती हैं और लोग इसके झांसे में आ जाते हैं। ऑनलाइन माध्यम से कोई भी आकर्षक ऑफर देता है तो इसकी पूरी तरह से जांच करनी चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 16:49 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kangra News: नामी कंपनियों में रोजगार, डीलरशिप देने का प्रलोभन दे रहे शातिर #KangraNews #KangraTodayNews #KangraUpdate #News #Breaking #SubahSamachar