Jharkhand News: कैरव गांधी अपहरण मामले में पुलिस का दावा, पुलिस दबिश से घबराकर जीटी रोड पर छोड़ा गया युवक
जमशेदपुर के व्यवसायी देवांग गांधी के पुत्र कैरव गांधी को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। 13 जनवरी को हुए अपहरण के इस मामले को लेकर जिले के एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी। 13 जनवरी को हुआ था अपहरण एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने बताया कि 13 जनवरी को बिष्टुपुर थाना क्षेत्र के सीएच एरिया से 24 वर्षीय कैरव गांधी का अज्ञात अपराधियों द्वारा अपहरण कर लिया गया था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी और सभी संभावित पहलुओं पर अनुसंधान किया गया। अन्य स्थान पर ले जाने की मिली थी सूचना जांच के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि अपहरणकर्ता कैरव गांधी को किसी अन्य स्थान पर शिफ्ट करने की योजना बना रहे हैं। इसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संभावित मार्गों पर विशेष टीमों की तैनाती की और लगातार दबिश बनानी शुरू की। पुलिस दबाव में अपराधियों ने छोड़ा कैरव गांधी एसएसपी ने बताया कि लगातार पुलिस कार्रवाई और दबिश के कारण अपराधी घबरा गए। इसी दबाव में उन्होंने जीटी रोड पर चौपारण से बरही खंड के बीच सड़क किनारे कैरव गांधी को छोड़ दिया और मौके से फरार हो गए। पढ़ें-Jharkhand News:झारखंड में नगर निकाय चुनाव का एलान; 48 निकायों में 23 फरवरी को मतदान, 27 को मतगणना पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए कैरव गांधी को सुरक्षित बरामद किया और मंगलवार सुबह करीब 4:30 बजे उन्हें जमशेदपुर स्थित उनके निवास पर सकुशल पहुंचा दिया गया। आरोपियों की तलाश जारी एसएसपी पीयूष पाण्डेय ने स्पष्ट किया कि इस मामले में अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। हालांकि, अपहरणकर्ताओं की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी की जा रही है और अनुसंधान जारी है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 27, 2026, 19:07 IST
Jharkhand News: कैरव गांधी अपहरण मामले में पुलिस का दावा, पुलिस दबिश से घबराकर जीटी रोड पर छोड़ा गया युवक #CityStates #Crime #Jharkhand #Ranchi #KairavGandhi #Jamahedpur #CriminalsLeft #BarhiSection #GtRoad #SubahSamachar
