Cough Syrup: सोनभद्र से भदोही और आजमगढ़ तक फैला था कफ सिरप तस्करी का धंधा, ऐसे जुड़ती गई कड़ी

एसआईटी की जांच में शैली ट्रेडर्स से जुड़ीं सोनभद्र की दो और भदोही की जिन तीन फर्मों के नाम सामने आए हैं, उनका नेटवर्क सोनभद्र, भदोही होते हुए आजमगढ़ तक पाया गया है। यहां कागज पर फर्में चलती मिली हैं। एक फर्म का तो कोई वजूद ही नहीं था। वाराणसी के एक परिवार की फर्मों के नेटवर्क के संचालन की बात सामने आई है। पति के नाम सोनभद्र में, पत्नी के नाम भदोही में पंजीकृत फर्म और इससे जुड़ी फर्मों की कफ तस्करी में कितनी भूमिका है, इसकी जांच जारी है। शैली ट्रेडर्स रांची ने भदोही के चौरी थाना स्थित परसीपुर की राजेंद्र एंड संस ड्रग एजेंसी को एक लाख 28 हजार शीशी फेंसेडिल कफ सिरप बेचा था। औषधि निरीक्षक सौमित्र जांच करने पहुंचे तो पता चला कि फर्म का संचालन अंशिका गुप्ता करती हैं। उन्होंने उनसे बात की तो कहा गया कि चार माह पहले फर्म बंद कर दी गई थी। रिकॉर्ड की छानबीन करने पर ड्रग एजेंसी से सिरप भदोही के नई बाजार स्थित दिलीप मेडिकल और आयुष इंटरप्राइजेज को बेचे जाने की बात सामने आई। इसे भी पढ़ें;UP News: दुष्कर्म पीड़िता ने बच्ची को दिया जन्म, अस्पताल में उम्र बताई 20 साल, एफआईआर में 13; उठ रहे सवाल पंजीकृत पते पर औषधि निरीक्षक पहुंचे तो पता चला कि वहां आयुष इंटरप्राइजेज नाम की कभी कोई फर्म थी ही नहीं। दिलीप मेडिकल के बारे में मालूम हुआ कि शिवशक्ति इंटर प्राइजेज, खरिहानी नहर आजमगढ़ ने इस फर्म को एक लाख 41 हजार और मेसर्स मां शारदा फार्मा मुस्तफाबाद, जहानागंज आजमगढ़ ने 45000 शीशी कफ सिरप बेचा है लेकिन दर्शाए गए पते पर न तो आपूर्ति मिली न बिक्री। चौरी थाने में 27 नवंबर को इसकी प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 09, 2025, 02:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Cough Syrup: सोनभद्र से भदोही और आजमगढ़ तक फैला था कफ सिरप तस्करी का धंधा, ऐसे जुड़ती गई कड़ी #CityStates #Sonebhadra #UttarPradesh #Varanasi #CoughSyrupSmuggling #CoughSyrupCase #SonbhadraNews #SubahSamachar