Agra News: तीसरे प्रस्ताव में 14 करोड़ रुपये बढ़ गई एटा-गंजडुंडवारा मार्ग की लागत

एटा। जिले में एटा-गंजडुंडवारा मार्ग का निर्माण अभी तक नहीं हो पाया है। जिसकी वजह से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग की ओर से शासन को तीसरी बार प्रस्ताव भेजा गया है। जो पहले प्रस्ताव से करीब 14 करोड़ रुपये अधिक है।एटा-गंजडुंडवारा मार्ग एक दशक से जर्जर हालत में है। राहगीरों को इस मार्ग पर हिचकोले खाने पड़ रहे हैं। लोक निर्माण विभाग द्वारा एक-दो बार इस मार्ग पर पैचवर्क किया गया, लेकिन हालत ज्यादा खराब होने की वजह से ज्यादों दिनों तक गड्ढों से निजात नहीं मिल सकी। पहली बार लोक निर्माण विभाग ने इस मार्ग को नए सिरे से बनाने के लिए 2022 में करीब 29 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा, जो मंजूर नहीं हो सका। कुछ महीने बाद 2022 में ही विभाग ने दूसरी बार में करीब 35 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा। वो भी शासन द्वारा पास नहीं किया गया। जिससे इसका निर्माण कार्य लटका हुआ है। वहीं इस माह लोक निर्माण विभाग ने तीसरी बार करीब 43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव शासन को भेजा है। अगर प्रस्ताव मंजूर होता है तो एटा-गंजडुंडवारा मार्ग का बहुप्रतीक्षित निर्माण हो सकेगा।शासन स्तर पर कई बार एटा-गंजडुंडवारा मार्ग निर्माण के लिए प्रस्ताव जा चुका है। लेकिन अभी तक स्वीकृत नहीं हुआ। जिसकी वजह से लोगों को इस मार्ग पर हिचकोले खाने पड़ रहे हैं।- बंटी राजपूत, वाहनपुर------एटा-गंजडुंडवारा मार्ग एक दशक से टूटा पड़ा है। जगह-जगह गहरे गड्ढे हो चुके हैं। जिसमें आकर तिपहिया वाहन पलट रहे हैं और लोग चोटिल हो रहे हैं। इसे नए सिरे से बनवाना चाहिए।- राहुल कुमार, गंजडुंडवारा मार्गविभाग की ओर से एटा-गंजडुंडवारा मार्ग के निर्माण के लिए तीसरी बार 43 करोड़ रुपये का प्रस्ताव भेजा गया है। अगर प्रस्ताव पास होता है तो जल्द निर्माण कार्य कराया जाएगा।- सतीश कुमार, अधिशासी अभियंता, लोक निर्माण विभाग-----------देशदीपक

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 20, 2023, 23:45 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Agra News: तीसरे प्रस्ताव में 14 करोड़ रुपये बढ़ गई एटा-गंजडुंडवारा मार्ग की लागत # #EtahNews #AmarUjala #ForTheThirdTime #AProposalHasBeenMadeToConstructARoadWithRs43Crore. #SubahSamachar