Chamoli News: 15 से होगा मां चंडिका देवी के फर्शा का निर्माण
पोखरी (चमोली)। नगर पंचायत के ग्राम चमेठी में स्थित मां चंडिका देवी का फर्शा निर्माण 15 नवंबर से शुरू किया जाएगा। यह कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में महायज्ञ होगा। चमेठी में मां चंडिका का पौराणिक मंदिर है। देवी का फर्शा काफी साल पुराना होने के कारण अब टूटने के कगार पर है। रविवार को ब्लॉक सभागार में मंदिर समिति की बैठक हुई और फर्शा निर्माण का निर्णय लिया गया। समिति के अध्यक्ष बीरेंद्र सिंह राणा ने बताया कि पुजारियों की सलाह पर 15 नवंबर को फर्शा (अस्त्र-शस्त्र) निर्माण के लिए पेड़ का चयन किया जाएगा, पूजा अर्चना के बाद पेड़ काटा जाएगा जिसकी लकड़ी से नया फर्शा तैयार किया जाएगा। पूजा अर्चना व शुद्धीकरण के बाद इसे मंदिर में स्थापित किया जाएगा। इस के बाद महायज्ञ की तिथि घोषित की जएगी। बैठक में आए लोगों ने कहा कि इस आयोजन के लिए सहयोग की जरूरत है। सभी की सहमति से धनराशि एकत्रित करने के लिए एक अलग से कमेटी गठित की गई। इस दौरान उमेश सती, राकेश त्रिपाठी, रमेश चौधरी, हरीश खाली, मयंक वैष्णव, लक्ष्मी प्रसाद पंत, जगदीश भट्ट, सत्येंद्र बुटोला आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 09, 2025, 17:36 IST
Chamoli News: 15 से होगा मां चंडिका देवी के फर्शा का निर्माण #TheConstructionOfTheFloorOfMaaChandikaDeviWillBeginFrom15th. #SubahSamachar
