Pauri News: नौडा व धौलियाणा पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण जल्द होगा पूरा
जनवरी में योजना से आपूर्ति शुरू होने की उम्मीदश्रीनगर। विकासखंड कीर्तिनगर के लाेस्तु बडियारगढ़ क्षेत्र के अति दुर्गम गांव नौडा और धौलियाणा के ग्रामीणों को अब पेयजल समस्या से निजात मिलने वाली है। जल संस्थान अब गांव के लिए बनी पंपिंग पेयजल योजना से जनवरी में आपूर्ति शुरू करने की तैयारी में जुटा है।ग्रामीणों ने बताया कि सड़क से करीब पांच से छह किमी दूर नौडा और धौलियाणा गांव आज भी सड़क और पेयजल जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। अब जल संस्थान ने ग्रामीणों की पेयजल समस्या के समाधान के लिए गांव के लिए पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण किया है। जल संस्थान देवप्रयाग के अधिशासी अभियंता नरेशपाल सिंह ने बताया कि गांवों में ग्रेविटी पेयजल योजना से आपूर्ति होती थी लेकिन योजना के जलस्रोत में कमी आने से पेयजल आपूर्ति कम होने पर ग्रामीण खासे परेशान थे। समस्या के समाधान के लिए एक साल पूर्व नौडा और धौलियाणा गांव के लिए पंपिंग पेयजल योजना का काम शुरू किया गया था। जोकि अब अंतिम चरण में हैं। पाल ने बताया कि योजना से कनेक्शन और जलस्रोत के टैंक को चैंबर से जोड़ने का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक सभी कार्य पूर्ण कर लिए जाएंगे जिसके बाद टेस्टिंग को अंतिम रूप देकर जनवरी से पानी की सुचारू आपूर्ति की जाएगी। इसके लिए संबंधित कार्यदायी एजेंसी को सख्त निर्देश जारी कर दिए गए है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 16:29 IST
Pauri News: नौडा व धौलियाणा पंपिंग पेयजल योजना का निर्माण जल्द होगा पूरा #TheConstructionOfNaudaAndDhauliyanaPumpingDrinkingWaterSchemeWillBeCompletedSoon. #SubahSamachar
