Hamirpur (Himachal) News: नगर निगम हमीरपुर के वार्ड दो में संपर्क रास्ता खस्ताहाल

हमीरपुर। नगर निगम हमीरपुर के वार्ड दो में संपर्क रास्ता खस्ताहाल है। लंबे समय से मरम्मत न होने से रास्ते पर जगह-जगह गड्ढे पड़े हुए हैं। जिससे वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही में खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। नगर निगम की ओर से पांच वर्ष पूर्व संपर्क रास्ते का निर्माण कार्य करवाया गया था। अब लंबे समय से मरम्मत न होने के कारण रास्ते की हालत दयनीय बनी हुई है। संपर्क रास्ता खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय हमीरपुर, जिला पुस्तकालय और वार्ड तीन की ओर जाता है। वार्ड निवासियों सुरेश कुमार, अनूप, सुरेंद्र कुमार, जितेंद्र, तनीश, रणवीर, तनेश, बलदेव आदि ने कहा कि वार्ड दो स्थित संपर्क रास्ते से होकर प्रतिदिन सैकड़ों लोगों के साथ वाहन गुजरते हैं। रास्ते के दोनों ओर बेतरतीव तरीके से वाहनों के खड़े होने के साथ निर्माण कार्य सामग्री पड़ी रहती है। जिससे रास्ते पर हादसों का खतरा बना हुआ है। उन्होने कहा कि संपर्क रास्ते की मरम्मत को लेकर कई बार मांग कर चुके हैं। उन्होंने नगर निगम के अधिकारियों से संपर्क रास्ते की मरम्मत करवाने की मांग की है।खस्ताहाल संपर्क रास्ते की मरम्मत का मामला ध्यान में है। शीघ्र ही संपर्क रास्ते का मरम्मत कार्य करवाया जाएगा ताकि वाहन चालकों और राहगीरों को आवाजाही में परेशानी का सामना न करना पड़े।-राजकुमार, पार्षद वार्ड नंबर दो, नगर निगम हमीरपुर

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: May 01, 2025, 17:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Hamirpur (Himachal) News: नगर निगम हमीरपुर के वार्ड दो में संपर्क रास्ता खस्ताहाल #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar