सरकार की आर्थिक नीतियों से मजदूरों की स्थिति खराब : मुकेश
अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आंबेडकर पार्क में हुआ कार्यक्रम बरेली। बरेली ट्रेड यूनियंस फेडरेशन की ओर से अंतरराष्ट्रीय मजदूर दिवस के अवसर पर आंबेडकर पार्क में आयोजित हुए कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक संगठनों के लोग जुटे। फेडरेशन के अध्यक्ष मुकेश सक्सेना ने कहा कि सरकार की आर्थिक नीतियों से मजदूरों और कर्मचारियों की स्थिति खराब हुई है। महामंत्री संजीव मेहरोत्रा ने कहा कि श्रम ब्यूरो के हाल में जारी आकड़ों के अनुसार केवल 17 प्रतिशत भारतीय श्रमिक संगठित क्षेत्र में शेष हैं और 83 प्रतिशत असंगठित क्षेत्र में हैं। उप महामंत्री गीता शांत ने कहा के ठेका प्रथा निजीकरण की देन है, आगामी 20 मई की देशव्यापी हड़ताल इस व्यवस्था के खिलाफ होने जा रही है। उपाध्यक्ष ध्यानचंद्र मौर्य ने कहा कि असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले मजदूरों व श्रमिकों की स्थिति दिन प्रतिदिन बदतर हो रही है। कार्यक्रम का संचालन ललित चौधरी ने किया। इस दौरान पीके महेश्वरी, राजेंद्र सिंह, जितेंद्र मिश्रा, सलीम अहमद, अमीर खा, टीडी भास्कर आदि मौजूद रहे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 02, 2025, 03:10 IST
सरकार की आर्थिक नीतियों से मजदूरों की स्थिति खराब : मुकेश #TheConditionOfWorkersIsBadDueToTheEconomicPoliciesOfTheGovernment:Mukesh #SubahSamachar