Panipat News: गैस की चपेट में आए तीसरे श्रमिक की हालत नाजुक

- दो की हो चुकी मौत, अधमी-अतौलापुर गांव स्थित मैक्स टेक्सटाइल में पानी का टैंक साफ करते समय हुई थी घटनासंवाद न्यूज एजेंसीसनौली। अधमी-अतौलापुर गांव स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में दो श्रमिकों की मौत के मामले में पुलिस ने आरोपी फैक्टरी मालिक की धरपकड़ तेज कर दी है। दो श्रमिकों की मौत से परिजनों में रोष है। वहीं तीसरे श्रमिक की हालत नाजुक है। बापौली से जलालपुर रोड पर अधमी-अत्तौलापुर गांव स्थित डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी में शनिवार को बापौली निवासी राजकुमार (35), अत्तौलापुर के कृष्ण और मोहाली गांव के इमरान फैक्टरी में काम पर आए थे। राजकुमार शाम करीब छह बजे पानी के टैंक में उतरा। वह करीब 15 मिनट तक बाहर नहीं आया और न ही उसकी कोई प्रतिक्रिया आई। कृष्ण और इमरान उनको देखने के लिए नीचे उतरे। वे दोनों भी अंदर ही रह गए। उनके दूसरे साथी मुंह पर कपड़ा बांधकर अंदर घुसे। वे मुश्किल से उनको बाहर निकालकर लाए। पुलिस तीनों को एक निजी अस्पताल में ले गई। जहां चिकित्सकों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। बाकी दोनों को सिवाह गांव स्थित पार्क अस्पताल में दाखिल कराया। अत्तौलापुर के राजकुमार की रविवार को तबीयत और बिगड़ गई थी। उनको दिल्ली के एक अस्पताल ले जाया गया था। जहां उनकी सोमवार सुबह मौत हो गई। श्रमिकों ने बताया कि फैक्टरी जींद निवासी दिनेश गर्ग और जतिन गर्ग की है। उनके परिजनों ने आरोप लगाया कि फैक्टरी मालिक की लापरवाही के चलते हादसा हुआ है। सनौली थाना पुलिस ने फैक्टरी मालिक पर केस दर्ज कर लिया था।डायना मैक्स टेक्सटाइल फैक्टरी के पानी के टैंक की सफाई करते समय गैस की चपेट में आकर दाे श्रमिकों की मौत हुई है। एक श्रमिक का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस फैक्टरी मालिक की धरपकड़ में लगी है। - वेदपाल, प्रभारी, थाना पुलिस सनौली

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 24, 2025, 03:08 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: गैस की चपेट में आए तीसरे श्रमिक की हालत नाजुक #TheConditionOfTheThirdWorkerAffectedByTheGasIsCritical. #SubahSamachar