Kotdwar News: आमरण अनशन कर रहे पूर्व सैनिक की हालत बिगड़ी

कण्वघाटी/कोटद्वार। चिल्लरखाल-लालढांग मोटर मार्ग निर्माण की मांग के लिए पिछले सात दिनों से आमरण अनशन पर बैठे पूर्व सैनिक राजाराम अणथ्वाल की हालत बिगड़ने लगी है। प्रशासन के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में उनके यूरिन में इंफैक्शन की शिकायत मिली है। वहीं, स्थानीय लोगों का 34वें दिन भी धरना जारी रहा। धरनास्थल पर हुई सभा में वक्ताओं ने कहा कि लालढांग-चिल्लरखाल मोटर मार्ग लालढांग, भाबर, कोटद्वार समेत गढ़वाल व कुमाऊं मंडल की लाइफ लाइन है। उत्तराखंड राज्य की सीमा के भीतर से यह मार्ग कोटद्वार से हरिद्वार को जोड़ता है। कहा कि वर्ष 2017 के चुनावी सभा में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गड़करी ने इस मार्ग के निर्माण कराने का वायदा क्षेत्रीय जनता से किया था। वर्ष 2017 व वर्ष 2022 के विधानसभा चुनाव में इस मार्ग का निर्माण भाजपा के घोषणापत्र में शामिल था, लेकिन इसके बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। प्रदर्शनकारियों ने प्रदेश सरकार से सुप्रीम कोर्ट में सही ढंग से पैरवी कर इस मार्ग की सभी बाधाओं को दूर कर सड़क निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने की मांग की। इस दौरान शशिकांत निराला, केसीराम निराला, पार्षद सुखपाल शाह, भीम सिंह नेगी, राजेंद्र सिंह नेगी, रविंद्र सिंह सौंद, शांति देवी, महेंद्र सिंह, जसपाल सिंह, जगदीश सती आदि मौजूद रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 17, 2025, 17:23 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Kotdwar News: आमरण अनशन कर रहे पूर्व सैनिक की हालत बिगड़ी #TheConditionOfTheFormerSoldierOnHungerStrikeDeteriorated. #SubahSamachar