Hamirpur (Himachal) News: डिडवीं बाजार में सड़क की हालत खराब
डिडवीं टिक्कर (हमीरपुर)। ग्राम पंचायत डिडवीं के तहत डिडवीं बाजार में सड़क की हालत खराब हो गई है। सड़क कई जगह से टूट गई है। टूटी सड़क के कारण हादसों का डर भी सताने लगा है। सड़क के साथ ही स्कूल है, जिस कारण बाजार में चहल-पहल बनी रहती है। स्थानीय लोगों में त्रिलोक चंद, अश्वनी भारद्वाज, अरुण कुमार, अनिल कुमार, विजय आदि ने कहा कि हाल ही में लोक निर्माण विभाग ने सड़क पर टारिंग की थी, जो कई जगह से उखड़ने लगी है। उधर सुधार सभा डिडवीं के प्रधान प्रकाश चंद ने कहा कि मामला ध्यान में आया है। लोक निर्माण विभाग से इस बारे बातचीत की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: May 01, 2025, 23:24 IST
Hamirpur (Himachal) News: डिडवीं बाजार में सड़क की हालत खराब #HamirpurNews #HamirpurTodayNews #HamirpurUpdate #News #Breaking #SubahSamachar