Una News: भदसाली पुल के सुधरे हालात, रेलिंग लगाने का काम शुरू

ऊना। जिले में ऊना-होशियारपुर राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) पर भदसाली पुल की दशा करीब सवा साल के इंतजार के बाद सुधरी है। इस पुल की रेलिंग बीते साल सितंबर माह में क्षतिग्रस्त हो गई थी। इसकी अब मरम्मत का कार्य शुरू हो चुका है। जानकारी के अनुसार ऊना-होशियारपुर एनएच पर सुबह से देर रात तक गाड़ियों की आवाजाही रहती है। इसमें स्थानीय लोग, पंजाब व अन्य राज्यों के वाहन चालक तथा भारी भरकम खनन सामग्री लेकर चलने वाले टिपर शामिल हैं। भदसाली पुल दो सितंबर को भारी बारिश के बाद उफान पर आई खड्ड के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था, जबकि इसकी रेलिंग करीब डेढ़ साल पहले एक ट्रक के पलटने क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। इस बीच अब करीब 60,000 रुपये की लागत से पुल की दशा में सुधार लाया जा रहा है। पुल से आवाजाही करने वाले सतीश कुमार, ईशान, राजेश कुमार, सिद्धांत सूदल, जगजीत सिंह, राकेश कुमार सहित अन्य ने कहा कि रेलिंग लगने से वाहन चालक सुरक्षित आवाजाही करने लगेंगे। ध्यान रहे कि भदसाली पुल की टूटी रेलिंग का मुद्दा अमर उजाला समाचार पत्र ने कई बार उठाया है। इस दौरान एनएच की ओर से भी जल्द मरम्मत पूरी करने की बात कही गई। लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग के एसडीओ राजेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुल की रेलिंग का मरम्मत कार्य किया जा रहा है। अधिकतर रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई थी, जिसमें अब सुधार लाया गया है। वाहन चालकों की सुरक्षा को लेकर एनएच प्रतिबद्ध है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 03, 2025, 23:44 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Una News: भदसाली पुल के सुधरे हालात, रेलिंग लगाने का काम शुरू #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar