Noida News: ग्राहकों की आईडी-पासवर्ड चुराकर कंपनी को पहुंचाया 37 लाख का नुकसान

नोएडा। कृषि क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी के प्रबंधन ने आरोप लगाया है कि कर्मचारियों ने कंपनी को 37 लाख रुपये का नुकसान पहुंचाया है। ग्राहकों के आइडी पासवर्ड का प्रयोग कर कंपनी को नुकसान पहुंचाया गया। मामले में कोर्ट के आदेश पर कोतवाली सेक्टर-126 पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की है। सेक्टर-132 स्थित अक्षय माला सॉल्यूशंस प्रा.लि. के प्रतिनिधि सौरभ शर्मा ने कोर्ट में अर्जी दी कि कंपनी में अक्षयदीप पुरोहित क्षेत्रीय अधिकारी हैं। उनकी जिम्मेदारी ग्राहकों को जोड़ने और बिक्री अधिकारी के रूप में काम करने की थी। आरोप है कि अक्षयदीप व अन्य लोगों ने मिलकर ग्राहकों की आईडी पासवर्ड का उपयोग किया। उनके नाम पर फर्जी तरीके से माल की बुकिंग की। गोदाम से माल प्राप्त कर उसको अपने उपयोग में लिया। कंपनी के ऑडिट में 37 लाख रुपये के नुकसान का पता चला। कोतवाली प्रभारी भूपेंद्र कुमार ने बताया कि कोर्ट के आदेश पर अक्षयदीप, विजय, प्रवेश, चंद्रशेखर, आकाश, विजय व ममता पर केस दर्ज हुआ है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 07, 2025, 20:25 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Noida News: ग्राहकों की आईडी-पासवर्ड चुराकर कंपनी को पहुंचाया 37 लाख का नुकसान #TheCompanySufferedALossOfRs37LakhByStealingCustomers'IDsAndPasswords. #SubahSamachar