Hamirpur (Himachal) News: समिति ने डिपो संचालकों के भविष्य को लेकर जाहिर की चिंता
कहा, एनएफएसए के राशन कार्ड की श्रेणी बदलने से कमीशन में होगी भारी कटौती संवाद न्यूज एजेंसीहमीरपुर। प्रदेश डिपो संचालक समिति ने डिपो संचालकों के भविष्य को लेकर चिंता जाहिर की है। समिति के प्रदेशाध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि केंद्र सरकार ने एनएफएसए की श्रेणी में चयन के लिए नए मानदंड अपनाए हैं। इन मापदंडों के कारण प्रदेश के 5 लाख 71 हजार राशन कार्ड धारकों को बाहर करने की तैयारी विभाग ने कर ली है। प्रदेश डिपो संचालक समिति के प्रदेश अध्यक्ष अशोक कवि ने कहा कि एनएफएसए के करीब 85 प्रतिशत राशन कार्ड की श्रेणी बदलने से निजी डिपो धारकों और सहकारी सभाओं के कमीशन में भारी कटौती हो जाएगी। इससे निजी डिपो धारकों और सहकारी सभाओं को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। एनएफएसए के कार्ड की कटौती के चलते डिपो धारकों का आर्थिक संकट और गहरा जाएगा। उन्होंने डिपो संचालकों को 20 हजार रुपये मानदेय करने की मांग की है।एनएफएसए के राशन पर डिपो धारकों को 143 रुपये प्रति क्विंटल कमीशन मिलता था, जबकि एपीएल और एपीएलटी के राशन कार्डों पर मात्र 4 प्रतिशत कमीशन मिल रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 30, 2025, 17:05 IST
Hamirpur (Himachal) News: समिति ने डिपो संचालकों के भविष्य को लेकर जाहिर की चिंता #TheCommitteeExpressedConcernAboutTheFutureOfDepotOperators. #SubahSamachar
