Una News: कॉफी टेबल बुक का अभी तक नहीं हुआ प्रकाशन
गोंदपुर बनेहड़ा (ऊना)। सिंतबर 2024 में हिमाचल प्रदेश के भाषा एवं संस्कृति विभाग ने प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कॉफी टेबल बुक प्रकाशित करने का एलान किया था। बताते चलें कि इस कॉफी टेबल बुक में हिमाचल के मंदिरों, धार्मिक स्थानों के बारे में जानकारी प्रकाशित होने की बात कही गई थी जिससे कि प्रदेश के मंदिरों का परिचय देश व विदेश में होना था। बता दें कि कि कॉफी टेबल बुक वह पुस्तक होती है जिनमें किसी विशेष विषयों की जानकारी शामिल होती है। इन किताबों को उन स्थानों पर रखा जाता है, जहां यात्रियों की आवाजाही ज्यादा होती है। जैसे कि हवाई अड्डे, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड व अन्य स्थान होते हैं। इन गतिविधियों से उस कॉफी टेबल बुक में शामिल जानकारी धीरे धीरे फैलने लगती है और प्रचार होने लगता है। इसी बात पर हिमाचल के मंदिरों को पूरे देश और विदेश तक जोड़ने के लिए एक कॉफी टेबल बुक को तैयार करने का एलान किया गया था। जब विभाग से इस बारे में प्रतिक्रिया ली गई तब उनका कहना था कि अभी तक यह पुस्तक बनकर तैयार ही नहीं हुई है। इस बारे में भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त निदेशक भानु गुप्ता ने कहा कि इसी वर्ष अप्रैल में ही इस कॉफी टेबल बुक की पब्लिकेशन के लिए टेंडर निकाल दिए थे। टेंडर मंजूर कर सचिव कार्यालय को भेज दिए हैं। जैसे ही मंजूरी आती है। इस कॉफी टेबल बुक को प्रकाशित करने का काम शुरू कर देंगे। संवाद
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 00:04 IST
Una News: कॉफी टेबल बुक का अभी तक नहीं हुआ प्रकाशन #UnaNews #UnaTodayNews #UnaUpdate #SubahSamachar
