Dehradun News: मुख्यमंत्री की घोषणाओं की निगरानी करेंगे मुख्य सचिव

सीएस ने कहा- पूरी हो चुकी और गतिमान सीएम घोषणाओं की अपडेट सूचना दें अमर उजाला ब्यूरोदेहरादून। मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने मुख्यमंत्री घोषणाओं की सक्रिय निगरानी करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जो मुख्यमंत्री घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं और जिन पर कार्य चल रहा है उसका अपडेट विवरण प्रस्तुत करें। साथ ही गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस, राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर की गई सभी घोषणाओं का भी अलग से विवरण प्रस्तुत करें। सीएस बर्द्धन ने यह निर्देश सचिवालय में मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि जिन घोषणाओं पर काम चल रहा है उसकी सूचना तीन दिन में और जिनके क्रियान्वयन में समस्याएं आ रही हैं उन समस्या की प्रकृति बताते हुए सात दिन में विवरण को उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने कहा कि गणतंत्र दिवस, स्वतंत्रता दिवस और राज्य स्थापना दिवस पर की गई मुख्यमंत्री घोषणाओं की सूची अलग से तैयार करने के साथ उनको उच्च प्राथमिकता में लेते हुए कार्रवाई करना सुनिश्चित किया जाए। सीएस ने कहा कि ऐसी घोषणाएं जिनको तत्काल प्रारंभ करने में कोई परेशानी है, तो उसके निराकरण के लिए पहली बार विभागीय सचिव स्तर से निस्तारित कराएं, अगर सचिव स्तर पर समाधान नहीं हो पाता है तो उनके स्तर पर निराकरण के लिए प्रस्तुत किया। सीएम घोषणाओं की प्रगति तेजी से पूरी हो इसके लिए निगरानी का प्रभावी मेकैनिज्म बनाएं। ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री की कुल 3575 घोषणाओं में से 2215 घोषणाएं पूरी हो चुकी हैं, 777 पर कार्रवाई चल रही है और 583 घोषणाएं अपूर्ण हैं। बैठक में अपर सचिव नवनीत पांडेय, जगदीश कांडपाल, उपसचिव हीरा सिंह बसेड़ा, आरसी शर्मा आदि मौजूद थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 10, 2025, 19:33 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: मुख्यमंत्री की घोषणाओं की निगरानी करेंगे मुख्य सचिव #TheChiefSecretaryWillMonitorTheChiefMinister'sAnnouncements. #SubahSamachar