Chamba News: केंद्र 58, प्रदेश सरकार दे रही 45 प्रतिशत महंगाई भत्ता
चंबा। डॉ. आंबेडकर सेवानिवृत्त कर्मचारी एवं वरिष्ठ नागरिक संघ की बैठक पदाधिकारी जितेंद्र चंद्रा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में समस्त पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे। बैठक में सर्वप्रथम गत माह 17 अक्तूबर को सरकार के खिलाफ रोष रैली में अपना सहयोग देने वाले पदाधिकारियों और सदस्यों का आभार जताया गया। पदाधिकारियों ने बताया कि सरकार की ओर से जनवरी 2016 के पेंशन संशोधन के वित्तीय लाभों का पेंशन के हिसाब से वर्गीकरण नहीं किया है। पदाधिकारियों ने यह भी बताया कि केंद्र सरकार अपने कर्मचारियों व पेंशनरों को 58 प्रतिशत की दर से महंगाई भत्ता दे रही है जबकि हिमाचल सरकार महज 45 प्रतिशत तक ही पहुंच पाई है। उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस प्रतिशतता को भी बढ़ाया जाए। बैठक में प्रीतम रैणा, तरसेम चौहान, कुलदीप अहीर, जीत सिंह चंद्रा, भीम राज वर्धन, हरीशरण भट्ट, भीम राज चौहान, राकेश हितैषी, राजेंद्र अहीर सहित अन्य पदाधिकारी और सदस्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 08, 2025, 23:35 IST
Chamba News: केंद्र 58, प्रदेश सरकार दे रही 45 प्रतिशत महंगाई भत्ता #ChambaNews #ChambaTodayNews #ChambaUpdate #News #Breaking #SubahSamachar
