Panipat News: बस का स्टेयरिंग फेल, डिवाइडर से टकराई

माई सिटी रिपोर्टर पानीपत। रोहतक से चंडीगढ़ जा रही रोहतक डिपो की एसी बस का पानीपत के बाबरपुर टोल प्लाजा पर शुक्रवार की रात को स्टेयरिंग फेल हो गया। जैसे ही चालक को इसका आभास हुआ उसने धीरे-धीरे ब्रेक लगाकर बस को रोक लिया। लेकिन बस डिवाइडर से टकरा गई। हालांकि किसी यात्री को चोट नहीं लगी। बस चालक सुरेंद्र ने बताया कि वह रोहतक डिपो की एसी बस पर तैनात हैं। शुक्रवार रात को वह रोहतक से बस लेकर चंडीगढ़ के लिए निकले थे। पानीपत पहुंचने पर बस में 36 यात्री सवार थे। रात को करीब 11 बजे जब बस बाबरपुर टोल प्लाजा के पास पहुंची एकदम झटका लगा और बस का स्टेयरिंग फेल हो गया। उन्होंने तुरंत बस को कंट्रोल करना शुरू कर दिया। लेकिन स्टेयरिंग काम न करने के कारण बस डिवाइडर से टकरा गई जिससे क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के समय यात्रियों में चीख पुकार मच गई। हालांकि बस की गति कम होने के कारण किसी यात्री को चोट नहीं लगी। पुलिस ने रात को ही क्रेन लगाकर बस को हाईवे से हटवा दिया। थाना सेक्टर-13-17 प्रभारी किरण ने बताया कि रात को बस का स्टेयरिंग फेल होने की सूचना आई थी। किसी यात्री को चोट नहीं आई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 30, 2025, 06:02 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Panipat News: बस का स्टेयरिंग फेल, डिवाइडर से टकराई #TheBus'sSteeringFailedAndItCollidedWithTheDivider. #SubahSamachar