Firozabad News: फाइनेंस कंपनी की किस्त लेने गए ब्रांच मैनेजर को पीटा
- मोबाइल छीनकर तोड़ा, महिला सहित सात लोगों के विरुद्ध केस संवाद न्यूज एजेंसीटूंडला। फाइनेंस कंपनी की किस्त लेने गए मैनेजर की ऋण लेने वाले परिवार ने पिटाई कर दी। इतना ही नहीं मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। मैनेजर ने महिला सहित सात लोगों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। मिर्जापुर के थाना पड़री अंतर्गत गांव वोसवां निवासी शिवलाल यादव एलएंडटी फाइनेंस कंपनी में ब्रांच मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। आरोप है कि वह गढ़ी भक्ति निवासी रामा देवी के घर 8 नवंबर को फाइनेंस की गई धनराशि की किस्त लेने गए थे। इस पर रामा देवी के पुत्र ने किस्त 9 नवंबर को लेने आने के लिए कह दिया। मैनेजर अगले दिन सुबह आठ बजे किस्त लेने पहुंचे तो रामा देवी के पुत्र ने पड़ोसियों के साथ मिलकर उनकी पिटाई कर दी। साथ ही आरोपियों ने उनका मोबाइल छीनकर तोड़ दिया। पीड़ित ने रामा देवी, उनके पुत्र सहित सात के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना प्रभारी अंजीश कुमार सिंह का कहना है कि पीड़ित की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जांच के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 11, 2025, 19:44 IST
Firozabad News: फाइनेंस कंपनी की किस्त लेने गए ब्रांच मैनेजर को पीटा #TheBranchManagerWhoWentToCollectTheInstallmentFromTheFinanceCompanyWasBeatenUp. #SubahSamachar
