बिजली का मीटर बदलने आए लड़कों ने कर दिया मृतकों को भी जिंदा और फिर हो गया हंगामा

रानीपुर। कस्बे में घरों के बाहर लगे विद्युत मीटर बदलकर स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। लेकिन, इसे बदलने के लिए तैनात किए गए युवकों ने रविवार को मोहल्ला झंडापुरा में स्मार्ट मीटर लगाने के बाद उपभोक्ताओं के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर पर्ची उनके घरों में सरका दी। हद तो तब हो गई जब इन युवकों ने मृतकों के भी फर्जी हस्ताक्षर बना डाले। इसे लेकर युवकों और उपभोक्ताओं के बीच नोकझोंक हो गई। बाद में मौके पर पहुंचे विद्युतकर्मियों ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। स्मार्ट मीटर लगाने के लिए विभाग ने ठेका दिया है। ठेकेदार ने मीटर बदलने के लिए कुछ युवकों की तैनाती की है। तमाम उपभोक्ताओं के पुराने मीटर निकालकर उनके स्थान पर नए स्मार्ट मीटर लगाए गए। लेकिन, इन युवकों ने रसीद भरकर उस पर उपभोक्ताओं के स्वयं ही हस्ताक्षर कर दिए और उनके दरवाजे पर रसीद फेंक दी। इनमें कुछ ऐसे उपभोक्ताओं के मीटर भी रहे, जिनका कई सालों पहले देहांत हो चुका है। इसकी जानकारी होने पर उपभोक्ताओं का गुस्सा भड़क गया। यह देख तमाम लोग मौके पर जा पहुंचे और युवकों की मनमानी का विरोध करने लगे। हंगामे की सूचना मिलने पर कुछ विद्युत विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने समझा-बुझाकर उपभोक्ताओं को शांत किया। लोगों ने ठेकेदार से भी इसकी शिकायत की। इस संबंध में विद्युत विभाग के जेई संजीव कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर लगाने का ठेका जिला मुख्यालय से हुआ है। वह इस मामले में ठेकेदार से बात करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि स्मार्ट मीटर विभाग की ओर से बदले जा रहे हैं, इसमें किसी उपभोक्ताओं को परेशान नहीं होने दिया जाएगा। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 28, 2025, 13:20 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




बिजली का मीटर बदलने आए लड़कों ने कर दिया मृतकों को भी जिंदा और फिर हो गया हंगामा #CityStates #Crime #Jhansi #JhansiNews #Ranipur #ElectricitySupply #Smartmeter #FakeBills #SubahSamachar