Dehradun News: पुस्तक का हुआ विमोचन, कई को किया सम्मानित

चकराता। नवीन चकराता स्थित एक होटल में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में जौनसार-बावर की दिवंगत विभूतियां नामक पुस्तक का विमोचन किया गया। इस अवसर पर विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान, स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पंवार, नगर पालिका विकासनगर के अध्यक्ष धीरज बॉबी नौटियाल, पूर्व राज्यमंत्री मूरत राम शर्मा, सेवानिवृत्त आईआरएस रतन सिंह रावत, पद्मश्री प्रेम चंद शर्मा, होटल व्यवसायी अमित जोशी, रंगकर्मी नंद लाल भारती, भारत चौहान, सीमा जौनसारी, डॉ. राजकुमारी चौहान, डॉ. लीला चौहान सहित अनेक लोगाें को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्र में होटल शृंखला स्थापित करने वाली मुंधान निवासी कला जोशी को विशिष्ट पर्यटन सम्मान प्रदान किया गया। संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 19, 2025, 16:53 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Dehradun News: पुस्तक का हुआ विमोचन, कई को किया सम्मानित #TheBookWasReleasedAndManyWereHonored. #SubahSamachar