Meerut News: मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी गुडडू का था पेड़ पर लटका मिला शव
जेब से मिली पर्ची पर लिखे मोबाइल नंबर से परिजनों तक पहुंची पुलिस मेरठ। परतापुर फलाईओवर स्थित रेलवे फाटक के पास सोमवार शाम पेड पर फंदे से लटका मिला शव मध्यप्रदेश के जबलपुर जिले के गोहरी घाट निवासी गुडडू कोल का था। पुलिस ने मंगलवार को उसकी जेब से मिली पर्ची पर लिखे फोन नंबर से शिनाख्त की।पुलिस के अनुसार मध्यप्रदेश के जबलपुर जनपद के थाना गोहरी घाट क्षेत्र के गोहरी गांव निवासी गुड्डू कोल तीन साल पहले परतापुर क्षेत्र में मजदूरी करने का काम करता था। कई महीने परतापुर की एक फैक्ट्री में काम करने के बाद वह वापस चला गया था। कुछ दिन पूर्व गुडडू फिर से परतापुर में काम करने के लिए आया था। काफी समय से काम न लगने के कारण वह तनाव में चल रहा था और नशे का आदि हो गया था। सोमवार शाम उसका परतापुर रेलवे फाटक के पास शीशम के पेड पर लटका मिला था। उसकी जेब में कई पर्चियां मिली जिन पर लिखे मोबाइल नंबर पर पुलिस ने बात की तो चचेरे भाई सत्यम से बात हुई। बताया गया कि गुडडु के माता पिता की मौत हो चुकी है उसका एक भाई है। सीओ ब्रहमपुरी सौम्या अस्थाना ने बताया कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट होगा।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 25, 2025, 19:27 IST
Meerut News: मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी गुडडू का था पेड़ पर लटका मिला शव #TheBodyOfGuddu #AResidentOfJabalpur #MadhyaPradesh #WasFoundHangingFromATree. #SubahSamachar
