Ayodhya News: युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव

जाना बाजार। बीकापुर कोतवाली क्षेत्र के सहावां निवासी यदुनाथ (50) की हत्या करके शव बिसुही नदी में फेंक दिया गया। हैदरगंज क्षेत्र के न्यूना पूरब पुल के पास नदी में शव उतराता मिला तो हलचल मच गई। पुलिस ने युवक की पहचान करवाकर छानबीन शुरू की है। सहावां निवासी यदुनाथ गांव के ही अनिल के थ्रेसर पर काम करते थे। मंगलवार की शाम वह घर से थ्रेसर पर गए थे, लेकिन देर शाम तक नहीं लौटे। उनकी खोजबीन करते हुए परिजन उनके कार्यस्थल पर गए तो वहां से उनके काफी पहले निकलने की जानकारी मिली। उनकी तलाश की जा रही थी कि बुधवार सुबह एक युवक का शव बिसुही नदी में पड़े होने की सूचना मिली। एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ मिल्कीपुर अजय सिंह, हैदरगंज थानाध्यक्ष विवेक राय आदि ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। युवक की पहचान करवाकर शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि परिजन, स्थानीय लोगों आदि से पूछताछ की गई है। सभी पहलुओं पर जांच की जा रही है। फोरेंसिक और सर्विलांस टीम लगाई गई है। शीघ्र ही घटना का खुलासा किया जाएगा।चार किलोमीटर तक मिले खून के निशानघटनास्थल और शव के हालात देखकर प्रतीत हो रहा था कि युवक की हत्या अन्यत्र करके शव नदी में फेंका गया है। न्यूना पूरब पुल से लेकर उत्तर दिशा में बिछिया गांव होते हुए कोरो राघवपुर गांव के बाहर करीब चार किलोमीटर दूर तक खून गिरने के निशान मिले हैं। मृतक की जेब से गुटखा पैकेट और 50 रुपये बरामद हुए हैं। मां के इलाज की बात कहकर निकला था युवकपुलिस सूत्रों के अनुसार थ्रेसर मालिक के यहां से मृतक ने अपना पारिश्रमिक लिया था। इसके बाद मां का इलाज कराने की बात कहकर वह शाम को ही वहां से चले आए थे। थ्रेसर मालिक ने इसकी जानकारी पुलिस और परिजनों को दी। मृतक के परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटे और दो बेटी हैं। बड़े बेटे की शादी हो चुकी है। थ्रेसर पर मजदूरी करके वह परिवार का भरण-पोषण करते थे। वहीं, युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। घटनास्थल से लेकर हैदरगंज, बीकापुर कोतवाली और पोस्टमार्टम हाउस तक परिजन व स्थानीय लोगों का जमावड़ा रहा। 19-हैदरगंज क्षेत्र में युवक का शव मिलने के बाद जांच करती पुलिस।-संवाद

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 03, 2025, 20:15 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »




Ayodhya News: युवक की हत्या कर नदी में फेंका शव #TheBodyOfAYoungManWasThrownIntoTheRiverAfterHeWasMurdered #SubahSamachar