हिंडन नदी में बहे किशोर का शव पांच किलोमीटर दूर मिला
- रोहटा निवासी विश्वदीप शुक्रवार को पुल पार करते समय बह गया थासंवाद न्यूज एजेंसीरोहटा। मेरठ-बागपत सीमा पर स्थित हिंडन नदी के पुल को पार करते समय पानी के तेज बहाव में बहे 17 वर्षीय विश्वदीप का शव बुधवार को घटना स्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर मऊखास गांव के जंगलों के पास नदी किनारे मिला। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गत शुक्रवार को रोहटा निवासी विशु उर्फ विश्वदीप पुत्र कालू अपने दो दोस्तों आकाश पुत्र विनोद निवासी रोहटा और केशव पुत्र अर्जुन निवासी डालमपुर के साथ बाइक से चिरचिटा गांव गया था। वापसी के दौरान तीनों हिंडन नदी पर बने पुल से गुजर रहे थे, तभी तेज बहाव में बाइक समेत तीनों युवक नदी में गिर गए। स्थानीय लोगों की मदद से आकाश, केशव और बाइक को बाहर निकाल लिया गया, लेकिन विश्वदीप का कोई पता नहीं चल सका था। घटना के बाद से ही परिजन और ग्रामीण नदी में उसकी तलाश कर रहे थे। शनिवार को पुलिस ने पीएसी के गोताखोरों की मदद से सर्च अभियान शुरू कराया था, लेकिन सफलता नहीं मिली। इसके बाद परिजनों और ग्रामीणों की मांग पर एनडीआरएफ टीम को बुलाया गया। मंगलवार से टीम ने हिंडन नदी में व्यापक सर्च ऑपरेशन चलाया। बुधवार दोपहर टीम को मऊखास गांव के जंगल क्षेत्र में नदी के अंदर शव तैरता हुआ दिखाई दिया। एनडीआरएफ की टीम ने शव बाहर निकालकर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव की तलाशी ली। जेब में मिले मोबाइल और कपड़ों के आधार पर किशोर की पहचान की गई। शव कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। विश्वदीप तीन बहन-भाइयों में सबसे छोटा था। उसकी मृत्यु की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। मां और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।हिंडन नदी में डूबे किशोर की तलाश के लिए एनडीआरएफ और पीएसी के गोताखोरों के माध्यम से लगातार सर्च अभियान चलाया गया। शव बरामद कर कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है। - आशुतोष कुमार, सीओ
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 27, 2025, 19:44 IST
हिंडन नदी में बहे किशोर का शव पांच किलोमीटर दूर मिला #TheBodyOfATeenagerWhoWasSweptAwayInTheHindonRiverWasFoundFiveKilometresAway #SubahSamachar